सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल के दिए फैसले से गौतम अदाणी के अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप (Adani group) को बूस्टर डोज मिला है। ग्रुप की कंपनियों के शेयर में निवेश करने वाले लोगों को सिर्फ 3 दिन में 1.8 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
अदाणी ग्रुप के शेयर लगातार बढ़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट पैनल की रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में 41 प्रतिशत तक की तेजी आई है। पिछले शुक्रवार (19 मई 2023) से अदाणी समूह के मार्केट कैप में 1.81 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई समिति ने हिंडनबर्ग के आरोपों के मामले में गौतम अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद गौतम अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है।
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर पिछले तीन दिन में 41 प्रतिशत चढ़ा
अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) के शेयर में पिछले तीन कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 41 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 13.19 प्रतिशत यानी 306.70 रुपये चढ़कर 2632.25 रुपये पर पहुंच गया।
इसी के साथ ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी की संपत्ति 55 बिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है। पिछले दो दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति करीब साढ़े 8 बिलियन डॉलर बढ़ी है।
लगा सकते है अदाणी के स्टॉक्स पर दांव
सेबी की इंक्वायरी पूरी होने के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ने की उम्मीद है जिस वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की जा सकती है।