facebookmetapixel
सिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा

27 को खुलेगा अदाणी एंटरप्राइजेज का FPO, क्या करें इन्वेस्टर ?

Last Updated- January 19, 2023 | 10:24 PM IST
Adani Group

अदाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) ने गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर पर चोट पहुंचाई और यह 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया व दो महीन के निचले स्तर 3,446 रुपये को छू गया।

विश्लेषकों ने हालांकि इस पेशकश में आवेदन करने की सलाह दी है और शेयर पर तेजी का नजरिया दोहराया है क्योंकि अक्षय ऊर्जा में समूह का खासा कारोबार है।

FPO निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका

केआर चोकसी होल्डिंग्स के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी ने कहा, एफपीओ निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका होगा क्योंकि ये रकम अक्षय ऊर्जा, सड़क परिसंपत्तियों व अन्य बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों (एयरपोर्ट समेत) को आवंटित किए गए हैं। चूंकि अक्षय ऊर्जा देसी अर्थव्यवस्था के लिए बढ़त का अगला जरिया होगा, ऐसे में इस ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने वाली कोई कंपनी निवेश आकर्षित करेगी। इसलिए हम शेयर में पहले के मुकाबले सकारात्मकता की उम्मीद कर रहे हैं।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ के लिए 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। इसका फ्लोर प्राइस गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 10 फीसदी छूट दर्शाता है, वहीं इसका ऊपरी दायरा 5.3 फीसदी नीचे है। अदाणी एंटरप्राइजेज खुदरा निवेशकों को 64 रुपये अतिरिक्त छूट की पेशकश कर रही है।

इस एफपीओ का करीब 50 फीसदी हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित है जबकि 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी एचएनआई के लिए। अदाणी एंटरप्राइजेज की एफपीओ कमेटी की बैठक 25 जनवरी को होगी, जिसमें एंकर निवेशकों को आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर 1 फरवरी को कमेटी पेशकश कीमत को अंतिम रूप देगी।

अन्य निवेशकों के लिए FPO के 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होने की संभावना

यह एफपीओ अन्य निवेशकों के लिए 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होने की संभावना है और निवेशक न्यूनतम 4 एफपीओ शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं।

ये आंशिक चुकता शेयर के आधार पर जारी किए जाएंगे, जहां निवेशकों को एफपीओ की पेशकश कीमत का 50 फीसदी एक या एक से ज्यादा चरणों में चुकाना होगा। विश्लेषकों ने कहा, ये चीजें पेशकश को आकर्षक निवेश का तरीका बनाती है।

वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनीत बोलिंजकर को उम्मीद है कि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों की दोबारा रेटिंग लंबी अवधि में होगी, जिसकी वजह तेजी से हो रहा विस्तार है।

उन्होंने कहा, चूंकि अदाणी एंटरप्राइजेज रकम जुटाने के लिए कंपनी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, ऐसे में हमें और हिस्सेदारी बिक्री की संभावना दिखती है। भारी निवेश की गतिविधि को देखते हुए हम लंबी अवधि में इस शेयर की दोबारा रेटिंग देख रहे हैं और दो साल में मौजूदा बाजार भाव से 80 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जता रहे हैं।

20,000 करोड़ रुपये में से 10,869 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना, मौजूदा एयरपोर्ट पर और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर होगा। 4,165 करोड़ रुपये एयरपोर्ट, सड़क व सौर परियोजना सहायकों की तरफ से लिए गए कर्ज के भुगतान में खर्च होगा। इसमें अदाणी एयरपोर्ट, अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट और मुंद्रा सोलर शामिल हैं।

एक्सचेंजों पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर इस वित्त वर्ष में अब तक 71.76 फीसदी चढ़ा है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में इस दौरान 4 फीसदी की तेजी आई है।

इसके अतिरिक्त अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर पिछले साल के मुकाबले 87 फीसदी चढ़कर 3,461.6 रुपये पर पहुंचा है। यह शेयर एक साल आगे की आय के 141 गुने मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है। इसकी तुलना में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 20 गुने पर कारोबार कर रहा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

First Published - January 19, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट