facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

एक्टिव SIP अकाउंट 10 करोड़ के करीब, इक्विटी बाजार में तेजी और NFO में बढ़ोतरी से मिला सहारा

कैलेंडर वर्ष के पहले आठ महीने में म्युचुअल फंडों ने 1.97 करोड़ खाते जोड़े जबकि कैलेंडर वर्ष 2023 की पूरी अवधि में 1.51 करोड़ खाते जुड़े थे।

Last Updated- September 22, 2024 | 9:49 PM IST
SIP investment

म्युचुअल फंडों में सक्रिय एसआईपी खातों की संख्या करीब 10 करोड़ हो गई है। इसे इक्विटी बाजार में तेजी और एनएफओ में बढ़ोतरी से सहारा मिला है और इस कारण कैलेंडर वर्ष 2024 में खातों की बढ़ती संख्या को मजबूती मिली है। कैलेंडर वर्ष के पहले आठ महीने में म्युचुअल फंडों ने 1.97 करोड़ खाते जोड़े जबकि कैलेंडर वर्ष 2023 की पूरी अवधि में 1.51 करोड़ खाते जुड़े थे।

एसआईपी खातों की संख्या में बढ़ोतरी ने एसआईपी के मासिक संग्रह में स्थिर इजाफे में भी योगदान किया। दिसंबर 2023 में एसआईपी का योगदान 17,610 करोड़ रुपये था जो अगस्त में बढ़कर 23,547 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

म्युचुअल फंड उद्योग के लिए एसआईपी निवेश के अहम स्रोत के तौर पर उभरा है। इक्विटी फंडों में मार्च 2021 के बाद से लगातार 42वें महीने निवेश सकारात्मक बना रहा क्योंकि महामारी के बाद एसआईपी को लेकर झुकाव में इजाफा हुआ।

मोटे तौर पर 90 फीसदी एसआईपी निवेश इक्विटी फंडों की ओर जाता है। इन योजनाओं ने 2024-25 में अब तक करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये संग्रहित किए हैं जो 2023-24 में संग्रहित 1.8 लाख करोड़ रुपये का 92 फीसदी है।

खातों के जुड़ाव के आंकड़ों के आधार पर ज्यादातर नए एसआईपी खातों के सेक्टोरल, स्मॉलकैप और मिडकैप फंडों में होने की संभावना है।

First Published - September 22, 2024 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट