facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

ACME सोलर होल्डिंग्स का IPO आज हो रहा बंद, फ्लैट; क्या आपको निवेश करना चाहिए?

IPO में सबसे अधिक रुचि रिटेल इन्वेस्टर्स ने दिखाई है, जिन्होंने उपलब्ध शेयरों से 2.16 गुना अधिक बोली लगाई है।

Last Updated- November 08, 2024 | 3:25 PM IST
IPO Updates

ACME सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ का तीन दिन का सब्सक्रिप्शन आज शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 82,871,973 नए शेयर जारी किए गए हैं और 17,474,049 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत हैं। हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। एनएसई के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को अब तक निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है, और इसकी सब्सक्रिप्शन दर 0.72 गुना रही है।

आईपीओ में सबसे अधिक रुचि रिटेल इन्वेस्टर्स ने दिखाई है, जिन्होंने उपलब्ध शेयरों से 2.16 गुना अधिक बोली लगाई है। नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 0.58 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 0.31 गुना सब्सक्राइब किया है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 1.04 गुना रहा।

साथ ही, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज फ्लैट है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर बिना किसी बढ़त के ट्रेड कर रहे हैं।

यह आईपीओ 275-289 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध है, और निवेशक 51 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकते हैं।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज समाप्त होने के बाद, इसके शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की संभावना है। इसके बाद, शेयरों का क्रेडिट निवेशकों के डिमैट अकाउंट में मंगलवार 12 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

इसके बाद, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर बुधवार 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हो सकते हैं।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ में केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त हैं, जबकि बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं।

क्या आपको एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ में निवेश करना चाहिए?

एसबीआई सिक्योरिटीज, बीपी इक्विटीज, स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट और बजाज ब्रोकिंग जैसी ब्रोकरेज फर्में एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ को पॉजिटिव दृष्टिकोण से देख रही हैं और इस पब्लिक इश्यू में लंबे समय के लिए निवेश की सलाह दे रही हैं।

2015 में स्थापित, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लीडिंग कंपनी है, जो मुख्य रूप से सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करती है। मार्च 2024 तक, कंपनी की ऑपरेशनल सोलर क्षमता 1,320 मेगावाट तक पहुंच चुकी है।

First Published - November 8, 2024 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट