facebookmetapixel
90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबाव

Aarti Industries: मुनाफा बढ़ा, लेकिन शेयर क्यों गिर रहे हैं?

Aarti Industries के शेयरों में उतार-चढ़ाव, विश्लेषक चिंतित

Last Updated- August 13, 2024 | 4:29 PM IST
Nifty50

आज मंगलवार को शेयर बाजार में Aarti इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 16 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। शेयर का भाव 614.70 रुपये पर आ गया है। मार्जिन से जुड़ी चिंताओं के कारण शेयरों की बिक्री बढ़ गई है। पिछले सोमवार को शेयर का भाव इंट्रा डे कारोबार में 767.10 रुपये तक गया था, जिसकी तुलना में आज 20 प्रतिशत की गिरावट है।

पिछले 14 दिनों में शेयर की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन आज की गिरावट से ज्यादातर बढ़ोतरी खत्म हो गई है। जुलाई के अंत में शेयर का भाव 630 रुपये था, तब से इसमें 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

Aarti इंडस्ट्रीज के शेयरों में 15% की गिरावट

आज दोपहर एक बजकर 24 मिनट पर, Aarti इंडस्ट्रीज के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शेयर का भाव 622.30 रुपये पर आ गया है, जबकि बाजार 0.5 प्रतिशत की गिरावट पर था। शेयर में तेजी से कारोबार हो रहा है। आज तकरीबन 1.7 करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका है, जो कंपनी के कुल शेयरों का 4.7 प्रतिशत है।

अप्रैल से जून तिमाही के दौरान, कंपनी का रेवेन्यू 1848 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 31 प्रतिशत और पिछली तिमाही के मुकाबले 5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का मुनाफा 137 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 3.8 प्रतिशत और पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 95.7 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी का मुनाफा (EBITDA) पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 14.3 प्रतिशत से बढ़कर 16.5 प्रतिशत हो गया है। पिछली तिमाही ( Q4FY24) में यह 16 प्रतिशत था। यानी कि मुनाफे में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ये अच्छे नतीजे तब मिले हैं जब कीमतों में दिक्कतें थीं और सामान की सप्लाई चेन भी प्रभावित हुई थी। इसके अलावा, चीन में ज्यादा उत्पादन क्षमता की वजह से भी बाजार में मांग और सप्लाई को संभालने में परेशानी हुई।

कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल (वित्तीय वर्ष 25) में उत्पादन में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, लेकिन अगले 1-2 तिमाहियों में मुनाफे पर दबाव रह सकता है क्योंकि चीन से सस्ते सामान आने की समस्या अभी भी बनी हुई है।

कंपनी के लिए कच्चे माल जैसे बेंजीन और एनिलीन के दाम बढ़ने से भी मुनाफे पर असर पड़ा है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्पादन बढ़ेगा लेकिन कीमतों में दबाव रहने की वजह से मुनाफे पर असर पड़ता रहेगा।

कंपनी के पिछले तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। लेकिन कंपनी ने अगले साल के लिए मुनाफे का जो अनुमान लगाया था, उसे अब वापस ले लिया है क्योंकि मुनाफे पर दबाव बढ़ गया है और इसमें काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है।

कंपनी के लिए कच्चे माल एनिलीन की कीमतें बढ़ गई हैं, और कंपनी ने अगली तिमाही के लिए कोई अनुमान भी नहीं दिया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि अगले पांच साल में मुनाफे में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि बाजार में मांग, कंपटीशन और नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत।

विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतें बहुत ज्यादा हैं। इसके अलावा, दुनियाभर में अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है, चीन से सस्ते सामान आ रहे हैं, कंपनी पर कर्ज ज्यादा है और पहले के प्रोजेक्ट्स में देरी हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि पूरे केमिकल सेक्टर के बारे में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं होना चाहिए और सिर्फ नए तरीकों से काम करने वाली कंपनियां ही अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी।

ब्रोकरेज फर्म ने पहले ही कंपनी के मुनाफे का अनुमान कम लगाया था और अब भी उसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है। फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमत बहुत ज्यादा है और इसलिए उसने शेयर पर ‘बेचें’ की रेटिंग बरकरार रखी है। शेयर की कीमत का नया अनुमान 470 रुपये है, जो पहले 460 रुपये था।

First Published - August 13, 2024 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट