facebookmetapixel
चांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: “कोल इंडिया की सहायक कंपनी का शेयर डेब्यू धमाकेदार, निवेशकों को मिला दोगुना फायदापैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती

600% डिविडेंड का ऐलान, Bajaj Group की कंपनी देगी डबल कैश रिवॉर्ड, रिकॉर्ड डेट फिक्स

महाराष्ट्र स्कूटर्स ने शेयरहोल्डर्स को दिया डबल डिविडेंड का तोहफा

Last Updated- April 23, 2025 | 4:57 PM IST
Bajaj Group eyes healthcare venture, announces expansion plans बजाज ग्रुप की नजर स्वास्थ्य सेवा उद्यम पर, किया विस्तार योजनाओं का ऐलान

Bajaj Group की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड, दोनों का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड (300%) और 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड (300%) देने की सिफारिश की है। इस तरह, एक शेयर पर कुल 60 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

AGM में होगी मंजूरी, रिकॉर्ड डेट तय

महाराष्ट्र स्कूटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यह प्रस्ताव पास किया है, जिसे अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए कंपनी की AGM में रखा जाएगा। AGM में वोटिंग के बाद ही इन डिविडेंड्स का भुगतान होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है। यानी जो निवेशक इस तारीख को कंपनी के शेयर होल्ड कर रहे होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने बताया है कि योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 27 या 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

ALSO READ: फरवरी में BSE 500 कंपनी ने दिया ₹17.50 का डिविडेंड, अब 5 मई को होगा अंतिम डिविडेंड का ऐलान!

कौन है महाराष्ट्र स्कूटर्स?

महाराष्ट्र स्कूटर्स, Bajaj Holdings and Investment Limited (BHIL) की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट सेक्टर में काम करती है और BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा भी है।

डिविडेंड देने का इतिहास भी शानदार

महाराष्ट्र स्कूटर्स पहले भी अपने निवेशकों को बड़ा डिविडेंड देती रही है। साल 2024 में कंपनी ने दो बार में कुल 170 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। 2023 में भी कंपनी ने 170 रुपये का डिविडेंड दिया था, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 180 रुपये रहा।

ALSO READ: 10 लाख से महंगे हैंडबैग-घड़ी-जूते पर लगेगा 1% TCS, सरकार ने लक्जरी खर्च पर कसी लगाम

शेयर में जबरदस्त उछाल

डिविडेंड की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी आई। बुधवार 23 अप्रैल को, महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर 7% चढ़कर 12,263 रुपये पर पहुंच गया।

First Published - April 23, 2025 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट