facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

6-12 महीने में ₹400 का लेवल टच करेगा ये Banking Stock! ग्रोथ आउटलुक पर ब्रोकरेज को आया पसंद; खरीदें

ICICI डायरेक्ट ने CSB बैंक को 'बाय' रेटिंग देते हुए ₹400 प्रति शेयर का टार्गेट तय किया है। बैंक की गोल्ड लोन पर फोकस और विस्तार रणनीति इसे ग्रोथ के लिए तैयार कर रही है।

Last Updated- January 04, 2025 | 8:52 AM IST
Banking Stock

प्राइवेट बैंक CSB अब ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। खासकर गोल्ड लोन पर फोकस और बैंक की बदली हुई रणनीति ने इसे मजबूती दी है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने इस बैंक पर कवरेज शुरू करते हुए इसे बाय रेटिंग दी है और 6 से 12 महीनों में टार्गेट प्राइस ₹400 प्रति शेयर तय किया है। पिछला एक साल कंपनी के लिए उतना बढ़िया नहीं रहा है और बैंक ने निगेटिव रिटर्न दिया है। शुक्रवार को बाजार बंद के साथ बैंक का शेयर 319.90 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में यह स्टॉक 25 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

क्यों तैयार है CSB बैंक ग्रोथ के लिए?

बैंक का लगभग 45% कर्ज गोल्ड लोन से आता है, जो इसकी मजबूती का बड़ा कारण है। गोल्ड की बढ़ती कीमतों और कम प्रतिस्पर्धा की वजह से बैंक ने इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। Q3FY25 में गोल्ड लोन 36.3% बढ़कर ₹13,018 करोड़ तक पहुंच गया। इसके अलावा, मैनेजमेंट ने गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) को लगभग 73% पर बनाए रखा है, जिससे जोखिम को नियंत्रित रखा गया है। भविष्य में, बैंक इस क्षेत्र में करीब 23% की सालाना ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद कर रहा है, जो इसे और मजबूती देगा।

डाइवर्सिफिकेशन की रणनीति:

पिछले चार तिमाहियों में बैंक ने अपने विस्तार पर जोर देते हुए 83 नई शाखाएं शुरू की हैं। इसके साथ ही, बैंक ने रिटेल और MSME लोन जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिससे उसके बिजनेस में विविधता आ रही है। यह रणनीति न केवल बैंक के एसेट मिक्स को बेहतर बनाएगी, बल्कि लंबे समय में लागत-से-आय (CI) अनुपात को 50% तक लाने में भी मदद करेगी।

लोअर क्रेडिट कॉस्ट और अच्छी एसेट क्वालिटी:

बैंक ने बैड लोन (स्लिपेज) को नियंत्रण में रखते हुए रिकवरी पर खास ध्यान दिया है। इसके चलते FY25-26 में क्रेडिट कॉस्ट लगभग 25-35 बेसिस प्वाइंट पर रहने का अनुमान है। यह प्रभावी रणनीति बैंक की रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को मजबूत बनाएगी और FY27 तक इसे लगभग 1.5% तक पहुंचाने में मदद करेगी।

बैंक का प्रदर्शन और लक्ष्य

Q3FY25 में CSB बैंक ने दमदार प्रदर्शन किया:

बैंक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लोन ग्रोथ में सालाना आधार पर 26.5% की बढ़त दर्ज की, जिससे इसका कुल कर्ज ₹28,914 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, डिपॉजिट ग्रोथ 22.2% बढ़कर ₹33,406 करोड़ और टर्म डिपॉजिट 28.1% बढ़कर ₹25,365 करोड़ हो गई। इन आंकड़ों से साफ है कि बैंक की मजबूत रणनीति और ग्रोथ पर फोकस इसे आने वाले सालों में और बेहतर स्थिति में पहुंचाएगा।

ब्रोकरेज का टार्गेट और अनुमान

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि CSB बैंक की एडवांस ग्रोथ आने वाले सालों में लगभग 23-25% CAGR पर रह सकती है। साथ ही, बैंक की रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.5% तक पहुंचने की संभावना है। ब्रोकरेज ने बैंक के लिए ₹400 प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस तय किया है, जिससे निवेशकों को अगले 6-12 महीनों में 25% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

First Published - January 4, 2025 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट