बाजार

भीषण गर्मी में 5 Power Stock बनाएंगे तगड़ा मुनाफा! टेक्निकल चार्ट ने दिया 27% तक रिटर्न का संकेत

इस बार भीषण गर्मी के लिए तैयार रहे भारत, इन 5 पावर सेक्टर शेयरों में दिख सकता है जबरदस्त उछाल

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- March 06, 2025 | 5:55 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल मार्च से मई के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बेहद ज्यादा रहने की संभावना है। कई इलाकों में लू के दिन बढ़ सकते हैं, हालांकि, उत्तर-पूर्व भारत, उत्तर भारत के कुछ हिस्से और दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में तापमान अपेक्षाकृत सामान्य रह सकता है।

गर्मी बढ़ने के साथ ही एयर कंडीशनर और कूलर के उपयोग में इजाफा होगा, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ेगी। सरकार ने गर्मी के मौसम में 270 गीगावाट तक की बिजली मांग का अनुमान लगाया है और इसे पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद के अनुसार, सरकार ने अप्रैल, मई, जून और सितंबर-अक्टूबर जैसे महत्वपूर्ण महीनों में बिजली की किसी भी संभावित कमी को दूर करने के लिए खास उपाय किए हैं।

इन 5 पावर स्टॉक्स में दिख सकता है तगड़ा उछाल

बिजली की मांग बढ़ने से पावर सेक्टर के कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती देखने को मिल सकती है। टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में इन 5 पावर कंपनियों के शेयरों में 27% तक की तेजी आ सकती है। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में—

NTPC

मौजूदा कीमत: ₹327
संभावित बढ़त: 14.7%
सपोर्ट: 306 रुपये; 300 रुपये
रेजिस्टेंस: 345 रुपये; 350 रुपये

NTPC का स्टॉक पिछले 9 हफ्तों से अपने 100-WMA (साप्ताहिक मूविंग एवरेज) के आसपास स्थिर बना हुआ है, जो ₹306 पर स्थित है। टेक्निकल इंडिकेटर्स मजबूत संकेत दे रहे हैं, जिससे यह स्टॉक ₹375 तक जा सकता है।

Tata Power

मौजूदा कीमत: ₹353
संभावित बढ़त: 22.4%
सपोर्ट: 347 रुपये; 330 रुपये
रेजिस्टेंस: 361 रुपये; 368 रुपये; 391 रुपये; 415 रुपये

Tata Power का स्टॉक ₹347 के 100-WMA स्तर के पास कंसोलिडेट हो रहा है। अगर यह स्टॉक ऊपर की ओर बढ़ता है तो ₹432 तक पहुंच सकता है।

NHPC

मौजूदा कीमत: ₹77
संभावित बढ़त: 21.4%
सपोर्ट: 74.40 रुपये; 71 रुपये
रेजिस्टेंस: 79.60 रुपये; 81 रुपये; 86.30 रुपये; 91 रुपये

NHPC का स्टॉक ₹71 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना रहा है और लगातार अपने 100-WMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यदि यह ₹79.60 के रेजिस्टेंस स्तर को पार कर लेता है, तो इसमें ₹93.50 तक का उछाल देखने को मिल सकता है।

CESC

मौजूदा कीमत: ₹141
संभावित बढ़त: 20.6%
सपोर्ट: 133 रुपये; 126 रुपये
रेजिस्टेंस: 146 रुपये; 160 रुपये

CESC के शेयर ने हाल ही में सुपर ट्रेंड लाइन का ब्रेकआउट दिया है, जिससे इसमें मजबूती बनी हुई है। आने वाले समय में यह ₹170 तक पहुंच सकता है।

JSW Energy

मौजूदा कीमत: ₹497
संभावित बढ़त: 27.2%
सपोर्ट: 471 रुपये; 435 रुपये
रेजिस्टेंस: 510 रुपये; 565 रुपये; 595 रुपये

JSW Energy का स्टॉक अपने 20-DMA (शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसे ₹510 का स्तर पार करना होगा ताकि इसमें और मजबूती आए। यदि ऐसा होता है, तो यह स्टॉक ₹632 तक उछल सकता है।

निवेशकों की खुल गई लॉटरी, Nayara Energy (Essar Oil) ला रही है 1894 करोड़ का buyback offer

 

 

 

 

 

First Published : March 6, 2025 | 5:18 PM IST