facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

मई में बढ़े 21 लाख नए डीमैट अकाउंट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची कुल संख्या

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि मिडकैप व स्मॉलकैप में तेजी और मैनकाइंड फार्मा के IPO को लेकर उत्साह के चलते नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी हुई

Last Updated- June 07, 2023 | 11:40 PM IST
Demat Account

बाजार में तेजी का रुख ब्रोकरेज फर्मों के पास नए डीमैट खातों (Demat accounts) में मजबूती ला रहा है। मई में 21 लाख नए डीमैट खाते दो डिपॉजिटरीज CDSL और NSDL के पास खुले।

ट्रेडिंग और शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए ये खाते जरूरी होते हैं। अब कुल डीमैट खातों की संख्या 11.82 करोड़ की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। मई में खुले नए खाते मासिक आधार पर 32 फीसदी ज्यादा है जबकि पिछले 12 महीने के औसत 20 लाख के आसपास है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के मजबूत निवेश और मार्च तिमाही में उत्साहजनक आय के दम पर मई में बेंचमार्क निफ्टी 2.6 फीसदी चढ़ा। निफ्टी मिडकैप 100 में 6.2 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। FPI ने मई में 43,838 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो नौ महीने का सर्वोच्च आंकड़ा है।

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि मिडकैप व स्मॉलकैप में तेजी और मैनकाइंड फार्मा के IPO को लेकर उत्साह के चलते नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी हुई।

सैमको के संस्थापक व सीईओ जिमित मोदी ने कहा, अप्रैल में कम कार्यशील दिवस से अप्रैल के आंकड़े कम रहे। मई में सक्रिय ट्रेडिंग की वापसी हुई क्योंकि छुट्टियां कम रहीं। मिडकैप व स्मॉलकैप में मई के दौरान बेहतरी रही। नए खातों का सह-संबंध मिड व स्मॉलकैप की किस्मत के साथ है। इसके अलावा हर बार जब अच्छे व मशहूर ब्रांड का IPO आता है तो IPO आवेदन के लिए नए खाते खुलते हैं।

Also read: UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

ब्रोकरेज फर्मों के अधिकारियों ने कहा कि खुदरा भागीदारी (retail participation) में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है और सक्रिय क्लाइंटों की संख्या बढ़ी है। फरवरी में वैयक्तिक निवेशकों (individual investor) की हिस्सेदारी कुल ट्रेडिंग टर्नओवर में घटकर 34 माह के निचले स्तर पर चली गई थी। मई में नकदी बाजार का टर्नओवर आठ महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

First Published - June 7, 2023 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट