facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

मई में बढ़े 21 लाख नए डीमैट अकाउंट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची कुल संख्या

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि मिडकैप व स्मॉलकैप में तेजी और मैनकाइंड फार्मा के IPO को लेकर उत्साह के चलते नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी हुई

Last Updated- June 07, 2023 | 11:40 PM IST
Demat Account

बाजार में तेजी का रुख ब्रोकरेज फर्मों के पास नए डीमैट खातों (Demat accounts) में मजबूती ला रहा है। मई में 21 लाख नए डीमैट खाते दो डिपॉजिटरीज CDSL और NSDL के पास खुले।

ट्रेडिंग और शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए ये खाते जरूरी होते हैं। अब कुल डीमैट खातों की संख्या 11.82 करोड़ की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। मई में खुले नए खाते मासिक आधार पर 32 फीसदी ज्यादा है जबकि पिछले 12 महीने के औसत 20 लाख के आसपास है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के मजबूत निवेश और मार्च तिमाही में उत्साहजनक आय के दम पर मई में बेंचमार्क निफ्टी 2.6 फीसदी चढ़ा। निफ्टी मिडकैप 100 में 6.2 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। FPI ने मई में 43,838 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो नौ महीने का सर्वोच्च आंकड़ा है।

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि मिडकैप व स्मॉलकैप में तेजी और मैनकाइंड फार्मा के IPO को लेकर उत्साह के चलते नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी हुई।

सैमको के संस्थापक व सीईओ जिमित मोदी ने कहा, अप्रैल में कम कार्यशील दिवस से अप्रैल के आंकड़े कम रहे। मई में सक्रिय ट्रेडिंग की वापसी हुई क्योंकि छुट्टियां कम रहीं। मिडकैप व स्मॉलकैप में मई के दौरान बेहतरी रही। नए खातों का सह-संबंध मिड व स्मॉलकैप की किस्मत के साथ है। इसके अलावा हर बार जब अच्छे व मशहूर ब्रांड का IPO आता है तो IPO आवेदन के लिए नए खाते खुलते हैं।

Also read: UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

ब्रोकरेज फर्मों के अधिकारियों ने कहा कि खुदरा भागीदारी (retail participation) में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है और सक्रिय क्लाइंटों की संख्या बढ़ी है। फरवरी में वैयक्तिक निवेशकों (individual investor) की हिस्सेदारी कुल ट्रेडिंग टर्नओवर में घटकर 34 माह के निचले स्तर पर चली गई थी। मई में नकदी बाजार का टर्नओवर आठ महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

First Published - June 7, 2023 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट