बाजार में तेजी का रुख ब्रोकरेज फर्मों के पास नए डीमैट खातों (Demat accounts) में मजबूती ला रहा है। मई में 21 लाख नए डीमैट खाते दो डिपॉजिटरीज CDSL और NSDL के पास खुले।
ट्रेडिंग और शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए ये खाते जरूरी होते हैं। अब कुल डीमैट खातों की संख्या 11.82 करोड़ की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। मई में खुले नए खाते मासिक आधार पर 32 फीसदी ज्यादा है जबकि पिछले 12 महीने के औसत 20 लाख के आसपास है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के मजबूत निवेश और मार्च तिमाही में उत्साहजनक आय के दम पर मई में बेंचमार्क निफ्टी 2.6 फीसदी चढ़ा। निफ्टी मिडकैप 100 में 6.2 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। FPI ने मई में 43,838 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो नौ महीने का सर्वोच्च आंकड़ा है।
बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि मिडकैप व स्मॉलकैप में तेजी और मैनकाइंड फार्मा के IPO को लेकर उत्साह के चलते नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी हुई।
सैमको के संस्थापक व सीईओ जिमित मोदी ने कहा, अप्रैल में कम कार्यशील दिवस से अप्रैल के आंकड़े कम रहे। मई में सक्रिय ट्रेडिंग की वापसी हुई क्योंकि छुट्टियां कम रहीं। मिडकैप व स्मॉलकैप में मई के दौरान बेहतरी रही। नए खातों का सह-संबंध मिड व स्मॉलकैप की किस्मत के साथ है। इसके अलावा हर बार जब अच्छे व मशहूर ब्रांड का IPO आता है तो IPO आवेदन के लिए नए खाते खुलते हैं।
Also read: UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी
ब्रोकरेज फर्मों के अधिकारियों ने कहा कि खुदरा भागीदारी (retail participation) में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है और सक्रिय क्लाइंटों की संख्या बढ़ी है। फरवरी में वैयक्तिक निवेशकों (individual investor) की हिस्सेदारी कुल ट्रेडिंग टर्नओवर में घटकर 34 माह के निचले स्तर पर चली गई थी। मई में नकदी बाजार का टर्नओवर आठ महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया।