बाजार

भारत में 2 करोड़ क्रिप्टो निवेशक, 75 फीसदी युवा कर रहे इन्वेस्टमेंट: कॉइनस्विच रिपोर्ट

मूल्य के हिसाब से क्रिप्टो में निवेश के मामले में दिल्ली देश भर में शीर्ष स्थान पर है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- December 22, 2023 | 11:08 PM IST

क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच की रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में क्रिप्टो निवेशकों की कुल संख्या 1.9 करोड़ से ज्यादा है और इनमें करीब 9 फीसदी महिला निवेशक हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले 75 फीसदी युवा हैं और इनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है। यह दर्शाता है कि युवाओं की क्रिप्टो में काफी दिलचस्पी है।

इस बीच, सिर्फ दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई जैसे महानगरों में क्रिप्टो निवेश के कुल मूल्य का पांचवा हिस्सा है। मूल्य के हिसाब से क्रिप्टो में निवेश के मामले में दिल्ली देश भर में शीर्ष स्थान पर है।

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में डॉगकॉइन सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकॉइन था। कुल क्रिप्टो निवेश में इसकी 11 फीसदी हिस्सेदारी रही। इसके बाद बिटकॉइन (8.5 फीसदी) और एथेरियम (6.4 फीसदी) का स्थान रहा।

First Published : December 22, 2023 | 10:54 PM IST