facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

1000 Crore IPO: आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली कंपनी ला रही ₹1000 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी

IPO से मिलने वाले फंड का बड़ा हिस्सा कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में लगाया जाएगा।

Last Updated- January 20, 2025 | 9:41 PM IST
Vikram Solar IPO

पावर, पानी और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली तेजी से बढ़ती कंपनी मुंबई की विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को सेबी से 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) आएगा, जिसमें प्रमोटर राकेश अशोक मर्केडकर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

कंपनी कहां इस्तेमाल करेगी IPO से मिलने वाला फंड

आईपीओ से मिलने वाले फंड का बड़ा हिस्सा कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में लगाया जाएगा। विक्रान इंजीनियरिंग अपनी एसेट लाइट मॉडल रणनीति के चलते तेजी से प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। यह कंपनी हर कदम पर ग्राहकों के लिए समाधान देती है—चाहे वह डिज़ाइन हो, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग या प्रोजेक्ट का कमीशनिंग।

कंपनी ने पावर सेक्टर में 400kV तक की ट्रांसमिशन लाइन और 765kV तक की सबस्टेशन परियोजनाओं को पूरा किया है। इसके साथ ही यह सोलर प्रोजेक्ट्स और स्मार्ट मीटरिंग के क्षेत्र में भी काम कर रही है। विक्रान इंजीनियरिंग ने अब तक 22 राज्यों में काम किया है और 44 प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।

Also Read: Nifty Next 50: Hyundai, Swiggy समेत इन 7 कंपनियों की एंट्री! Zomato-Jio सहित ये 7 हो सकती हैं बाहर

विक्रान इंजीनियरिंग: तेजी से बढ़ती कंपनी

कंपनी के पिछले कुछ सालों का प्रदर्शन शानदार रहा है। फिस्कल 2024 में इसका राजस्व 791.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 2023 में 529.18 करोड़ रुपये था। मुनाफा भी 74.67% बढ़कर 74.83 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का ऑर्डर बुक मार्च 2022 में 517.34 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2024 में 2114.80 करोड़ रुपये हो गया है।

विक्रान इंजीनियरिंग को इंडिया इंफ्लेक्शन अपॉर्च्युनिटी फंड, आशीष कछोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन हासिल है। इन दिग्गजों के साथ कंपनी के मजबूत प्रदर्शन ने इसे चर्चा में ला दिया है।

First Published - January 20, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट