पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड जो पीवीआर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है,ने आईसीआई-सीआई वेंचर्स और जेपी मॉर्गेन ग्लोबल स्पेशल ऑपोरचुनिटीज ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड में 1.2 अरब रुपये का निवेश करेगी। इस राशि में 60 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई वेंचर्स का होगा जबकि शेष राशि का निवेश जेपी मॉर्गन करेगी। गौरतलब है कि पीवीआर पिक्चर्स फिल्म प्रोडक्सन और वितरण का काम करती है।
दोनों निवेशकों और पीवीआर लिमिटेड के बीच शेयरों की हिस्सेदारी को लेकर 4 जून को समझौता हो गया है। इसके बाद पीवीआर एक स्वतंत्र फिल्म और इंटरटेनमेंट कंपनी में तब्दील हो जाएगी।