इंडियन रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए समय-समय पर कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है। रेलवे यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की चीजों पर एक नया रेट लिस्ट जारी किया है।
अब यात्रियों से कोई भी वेंडर ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकते हैं। रेलवे ट्रेन में खाने को लेकर जो शिकायतें रहती हैं अब रेलवे उसे भी दूर करना चाह रहा है। रेलवे ने ऐसा कदम उठाया है कि यात्रियों को खाने-पीने की कोई परेशानी ही नहीं होगी।
कई बार यात्रियों को उन सामानों के वास्तविक दाम का पता नहीं होता है और उनसे जितना मांगा जाता है वे उसका भुगतान कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की सामानों को लेकर रेट लिस्ट जारी किया है।
बता दें रेट लिस्ट को लेकर जागरूक नहीं होने कारण यात्री सरकार की योजनाओं और नियमों से वंचित रह जाते हैं और फिर उन्हें सफर के दौरान खाने-पीने पर ज्यादा दाम चुकाना पड़ता है।
ट्रैन में यात्रा के दौरान लगभग रोजाना देखा जाता है कि खाने की वैरायटी और यहां तक की उसके तय रेट को लेकर भी यात्री और पैंट्री कार के कर्मचारियों में नोक-झोक होती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे इस समस्या से निजात के लिए अपडेटेड रेट लिस्ट जारी कर दी है।
रेट लिस्ट के अनुसार, केवल 20 रुपये से खाने की शुरुआत हो जाती है तथा 20 रुपये में रेलवे आपको कचौड़ी, वडा, समोसा, सैंडविच, गर्म/ठंडे दूध का नाश्ता कराएगा।
रेलवे में मिलने वाले खाने का दाम जानने के लिए यात्रा इस लिंक https://swr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1406784522498-MenuMeals.pdf से रेट चेक कर सकते हैं।