प्यूमा इंडिया ने बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर चुना है। अनुष्का शर्मा के साथ यह नई साझेदारी भारत में महिलाओं के व्यवसाय की दिशा में प्यूमा की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
प्यूमा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘साहसी और मुखर अनुष्का प्यूमा का चेहरा बनने के लिहाज से उपयुक्त हैं।’ भारत में प्यूमा इंडिया के कुल 30-35 ब्रांड एम्बेसडर हैं जिनमें अनुष्का के पति एवं क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं। प्यमा इंडिया (दक्षिणपूर्व एशिया) के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली का कहना है कि अनुष्का को प्यूमा परिवार से जोड़कर हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं।