facebookmetapixel
दिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तार

देश में थम रही कोरोना की रफ्तार, मामले बढ़ने का JN.1 ही कारण नहीं

Covid cases in India : देश भर के राज्यों में कर्नाटक 672 सक्रिय मरीजों के साथ शीर्ष पर रहा। देश में कुल सक्रिय मामलों में 27.5 फीसदी से अधिक मरीज कर्नाटक में मिले।

Last Updated- January 18, 2024 | 11:45 PM IST
Covid

देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या कम होने लगी है। पिछले साल 21 दिसंबर के बाद से देश में अब सबसे कम सक्रिय मरीज रह गए हैं। देश भर में गुरुवार को 2,439 मामले दर्ज किए गए। यह पिछले महीने मिले सबसे कम 2,669 संक्रमितों की संख्या से कम हैं।

पिछले साल 17 दिसंबर को कोरोनावायरस के नए स्वरूप जेएन.1 का पहला मरीज मिलने के बाद देश में मामले अचानक बढ़ने लगे जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई थी। तब से भारत में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 17 दिसंबर के 45,004,816 से बढ़कर 18 जनवरी को 45,022,793 हो गई।

इस दौरान पिछले एक महीने में 17,977 मरीज मिले। देश भर के राज्यों में कर्नाटक 672 सक्रिय मरीजों के साथ शीर्ष पर रहा। देश में कुल सक्रिय मामलों में 27.5 फीसदी से अधिक मरीज कर्नाटक में मिले।

मामले बढ़ने का JN.1 ही कारण नहीं

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के पल्मोनोलॉजी विभाग के निदेशक मनोज गोयल ने कोरोनावायरस के बेतहाशा बढ़ते मामलों पर कहा कि जेएन.1 जैसे स्वरूप भले ही वैश्विक महामारी को प्रभावित करते हैं मगर जेएन.1 या फ्लू का मौसम ही मामलों में वृद्धि का एकमात्र कारण नहीं है।

गोयल ने कहा, ‘मामलों में वृद्धि के कई कारक हो सकते हैं। इनमें नए वेरियंट का मिलना, लोगों के स्वभाव में बदलाव आना, टीकाकरण की दर और अन्य कारक भी शामिल हैं। मामलों की वृद्धि को जानने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा।’

First Published - January 18, 2024 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट