facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

Sakra World Hospital: एक हजार करोड़ रुपये के निवेश से साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल बेंगलूरु में खोलेगा दूसरा अस्पताल

वर्ष 2026 तक पूरा होने वाले इस नए अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकियां और इंडो-जापान आर्कीटेक्चरल डिजाइन शामिल होंगी।

Last Updated- March 17, 2024 | 10:11 PM IST
Hospitals

जापान की टोयोटा त्सुशो कॉरपोरेशन (टीटीसी) और सेकॉम मेडिकल सिस्टम बेंगलूरु में 1,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल की भागीदारी में 500 बेड वाला अस्पताल स्थापित करेंगी। करीब 600,000 वर्ग फुट वाला यह नया अस्पताल बनसवाडी में स्थापित किया जाएगा। यहां दो भागीदार पहले से ही साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल अस्पताल चलाते हैं।

विस्तार योजना के तहत आगामी वर्षों में 1,000 बेड शामिल किए जाएंगे। वर्ष 2026 तक पूरा होने वाले इस नए अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकियां और इंडो-जापान आर्कीटेक्चरल डिजाइन शामिल होंगी।

सेकॉम मेडिकल सिस्टम-जापान के अध्यक्ष और सेकाम के कार्यकारी निदेशक तात्सुरो फ्यूसे ने कहा, ‘हम बेंगलूरु में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सेकॉम मेडिकल सिस्टम और टोयोटा त्सुशो की दक्षता का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। यह नया अस्पताल स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय समुदायों की स्वास्थ्य जरूरतें पूरी करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।’

सेकॉम और टीटीसी की भागीदारी में सकरा को वर्ष 2024 के अंत तक 500 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान है। साकरा ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अपनी विस्तार योजनाओं की जानकारी साझा की है।

कंपनी ने अगले दशक में मझोले शहरों में विस्तार के साथ साथ बेंगलूरु के सरजापुर रोड या ओल्ड मद्रास रोड पर नए अस्पताल खोलने की योजना बनाई है। कंपनी की योजनाओं में एचएसआर लेआउट में 50-बेड के बुटीक हॉस्पिटल का विकास भी शामिल है।

साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल अपनी शोध एवं शैक्षिक गतिविधियों के जरिये सभी के लिए जीवन की गुणवत्ता सुधारने के अपने मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल-बेंगलूरु के समूह मुख्य परिचालन अधिकारी लवकेश फासु ने कहा, ‘चिकित्सा शोध एवं शिक्षा हमारी विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा हैं। लर्निंग और नवाचार को लगातार बढ़ावा देने में हमारा यकीन है।’

First Published - March 17, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट