facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी खरीदेंगे पूनावाला, 1000 करोड़ रुपये में हुई डील

इससे पहले मीडिया में आईं कई खबरों में कहा गया था कि धर्मा में जौहर अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। उन्होंने सारेगामा और रिलायंस समेत कई कंपनियों के साथ भी बातचीत की थी।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:49 PM IST
Neither Reliance, nor Saregama, Poonawalla gets 50% stake in Johar's Dharma न रिलायंस, न सारेगामा, करण जौहर के Dharma Productions में पूनावाला को मिली 50% हिस्सेदारी!

सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यअधिकारी अदार पूनावाला ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी कंपनी सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ऐंड धर्माटिक एंटरटेनमेंट (संयुक्त रूप से धर्मा नाम से चर्चित) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
धर्मा प्रोडक्शंस ने एक बयान में कहा है कि समझौते के तहत जौहर अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे।

इससे पहले मीडिया में आईं कई खबरों में कहा गया था कि धर्मा में जौहर अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। उन्होंने सारेगामा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित कई बड़ी कंपनियों के साथ भी बातचीत की थी।

17 अक्टूबर को कंपनी पंजीयक को सौंपे गए दस्तावेजों के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस ने 2023-24 में 10 साल में अपना सबसे कमजोर समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 94.5 प्रतिशत तक घटकर 59 लाख रुपये रह गया था। समेकित राजस्व भी सालाना आधार पर 50.2 प्रतिशत घटकर 520.2 करोड़ रुपये रह गया। समान समय में, कंपनी को मुख्य राजस्व में भी कमी का सामना करना पड़ा।

बयान में पूनावाला के हवाले से कहा गया, ‘मैं देश के बेहद लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस में से एक और अपने मित्र करण जौहर के साथ भागीदारी का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं। हम आशा करते हैं कि धर्मा का निर्माण और तेज विकास करेंगे तथा आने वाले वर्षों में और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।’

कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर जौहर कंपनी के रचनात्मक दृष्टिकोण का नेतृत्व करेंगे, जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपूर्व मेहता कंपनी के परिचालन पहलुओं की देखरेख में जौहर के साथ काम करेंगे।

जौहर ने एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘आज, जब हम अदार के साथ जुड़ रहे हैं, जो एक करीबी दोस्त और एक असाधारण दूरदर्शी और नवोन्मेषक हैं। हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी कहने की क्षमता और दूरदर्शी व्यावसायिक रणनीतियों का एक आदर्श मिश्रण है।’

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी मेहता ने कहा, ‘इस निवेश ने हमें कंटेंट तैयार करने और वितरण तथा भारतीय एंटरटेनमेंट तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में सक्षम बनाया है। ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि इस निवेश से हमें बड़े कदम उठाने में मदद मिलेगी।’

First Published - October 21, 2024 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट