facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगी

India Pakistan Tensions: सिनेमाघरों और मॉल में ग्राहकों की संख्या घटी, व्यवसाय में भारी गिरावट

फिल्म कारोबार विश्लेशक गिरीश वानखेड़े ने कहा कि सीमा पर तनाव के चलते लोग फिल्में कम देख रहे हैं और ताजा खबरें पाने की उत्सुकता में टीवी चैनलों से चिपके हुए हैं।

Last Updated- May 11, 2025 | 10:47 PM IST
With 994 mn tickets sold last year, Indian movie business is perking up
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर सिनेमाघरों और मॉल उद्योग पर भी देखने को मिला है। इस दौरान नई फिल्में रिलीज नहीं होने और दर्शकों की कम आमद के चलते संचालकों को रात के शो रद्द करने पड़ रहे हैं। उत्तर भारत और खास कर सीमा के करीब वाले शहरों में थिएटर में जाकर फिल्म देखने जाने वालों की संख्या कम हो रही है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में शॉपिंग सेंटरों और मॉल में भी ग्राहकों की संख्या प्रभावित हुई है। इससे कई मॉल पहले की अपेक्षा कम समय के लिए खुल रहे हैं।

इन हालात से वाकिफ लोगों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि चंडीगढ़, भुज, अमृतसर, श्रीनगर और पठानकोट जैसे शहरों में फिल्मों के लिए रात के शो यानी आमतौर पर रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाले शो नहीं चल रहे हैं। मिराज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा ने कहा, ‘सीमा के पास गुरदासपुर और पठानकोट जैसे कुछ स्थानों पर हमें मिराज सिनेमाज के रात के शो बंद करने के लिए कहा गया है। वैसे, मुझे नहीं लगता कि राजस्व पर इसका कोई बड़ा असर देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि हमारे पास अभी चलाने के लिए बहुत सारी फिल्में नहीं हैं। देश के बाकी हिस्सों में ठीक-ठाक शो चल रहे हैं।’ 

फिल्म कारोबार विश्लेशक गिरीश वानखेड़े ने कहा कि सीमा पर तनाव के चलते लोग फिल्में कम देख रहे हैं और ताजा खबरें पाने की उत्सुकता में टीवी चैनलों से चिपके हुए हैं। मनोरंजन के लिए वे ओटीटी पर जा रहे हैं। 

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या 5 से 6 प्रतिशत घट गई है। यहां अब सिनेमाघरों की औसतन 35 प्रतिशत सीटें ही भर रही हैं। इस कारण एक-दो स्क्रीन बंद भी करने पड़ रहे हैं। सिनेमा ओनर्स ऐंड एग्जिबिटर्स एसोसिएशन, इंडिया के अध्यक्ष नितिन दातार ने वानखेड़े की बात से सहमति जताते हुए कहा कि निकट भविष्य में थिएटरों में दर्शकों की संख्या प्रभावित होगी।

वानखेड़े ने कहा कि पहले ही पिछले साल सिनेमा जाने वाले दर्शकों की संख्या 2023 के मुकाबले कम दर्ज की गई थी। अब यह और कम होगी। पिछले वर्ष सिनेमा ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 88.3 करोड़ दर्ज की गई थी। ऑरमेक्स रिपोर्ट के अनुसार यह महामारी से पहले के स्तर से काफी कम थी।

उन्होंने कहा, ‘इस साल भी सिनेमा उद्योग को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि स्काई फोर्स, छावा जैसी कुछ ही फिल्में बेहतर प्रदर्शन कर पाई हैं। इसके बाद रेड 2 आई है, जिसने 98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और जल्द ही यह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। इन तीन फिल्मों को छोड़कर शायद ही कोई अन्य फिल्मे अच्छी तरह से चल पाई है।’

मॉल और शॉपिंग केंद्रों का हाल

विशेष कर उत्तर भारत के मॉल और शॉपिंग केंद्रों की ​स्थिति भी ऐसी ही है। पिछले कुछ दिन में कई शहरों में ब्लैक आउट के कारण बाजारों, शॉपिंग केंद्रों और मॉल को बंद करना पड़ा। पंजाब के एक मॉल के एक अ​धिकारी के अनुसार, ग्राहकों की संख्या बहुत कम हो गई है। शाम को तो इनमें और गिरावट आई है। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को हमने सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मॉल को जल्दी बंद कर दिया, लेकिन ग्राहकों की संख्या निश्चित रूप से गिर गई है।’

 शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम करने वाले आईआरएफ ट्रस्टेड मार्क के कार्यकारी निदेशक आरएस रॉय ने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में मॉल ने ब्लैकआउट प्रोटोकॉल का पालन किया, जिसमें बाहरी साइनएज और लाइटिंग को बंद करना, अस्थायी रूप से व्यावसायिक संचालन रोकना और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय से काम करना शामिल था।

First Published - May 11, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट