Chandan Roy film Tirich: साहित्य और सिनेमा, इन कला माध्यमों के आपसी रिश्ते से हम सभी वाकिफ हैं। इस रिश्ते ने विश्व स्तर पर हमें ‘गॉडफादर’, ‘कलर पर्पल’, ‘डॉ. जिवागो’, ‘शिंडलर्स लिस्ट’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। हिंदी में भी ‘देवदास’, ‘गाइड’ ‘गोदान’, ‘पहेली’ समेत कई चर्चित फिल्में साहित्यिक कृतियों पर बन चुकी हैं। इस कड़ी में नया नाम हिंदी के मशहूर कथाकार उदय प्रकाश की बहुचर्चित कहानी ‘तिरिछ’ का है।
‘तिरिछ’ का तमाम भारतीय भाषाओं के अलावा दुनिया की लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। ‘तिरिछ’ अमेरिका की मशहूर साहित्यिक पत्रिका ‘पिग ऑयरन’ और हिंदी साहित्य की सुप्रसिद्ध पत्रिका ‘हंस’ सहित विभिन्न जगहों पर प्रकाशित हो चुकी है।
फिल्म का निर्देशन संजीव के झा कर रहे हैं और इसमें नायक की भूमिका वेबसिरीज ‘पंचायत’ से चर्चा में आए अभिनेता चंदन रॉय निभा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है।
कहानी के फिल्म माध्यम में आने को लेकर कथाकार उदय प्रकाश ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘यह सही है कि दोनों माध्यम अलग-अलग हैं लेकिन रचना परदे पर किस हद तक उतर पाएगी यह बहुत हद तक पटकथा और निर्देशक पर निर्भर करता है। सिनेमा निर्देशक का माध्यम है और उसी की नजर से कहानी को पेश करता है। सत्यजित रे और ऋत्विक घटक को इस काम में महारत हासिल थी।’
फिल्म के निर्देशक संजीव के झा ने बताया, ‘तिरिछ कहानी की वैश्विक पहचान है। इस कहानी में कई सिनेमैटिक गुण भी हैं। हमने इस पर फिल्म बनाने को एक चुनौती के रूप में लिया। तिरिछ एक बेटे की नजर से यह अनुमान लगाती है कि उसके पिता के साथ आखिर क्या हुआ होगा? यह सस्पेंस थ्रिलर भी हो सकती है, पिता-पुत्र की कहानी भी, शहरों में बढ़ती संवेदनहीनता की कहानी भी। इसके अलावा भी इसके कई पाठ हैं। इस बात ने हमें इसे एक चुनौती के रूप में लेने के लिए प्रेरित किया।’
उन्होंने बताया कि यह एक लो बजट फिल्म है जिसे अगले एक-दो महीने के भीतर शूट कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को तीन स्तरों पर रिलीज किया जाएगा। ‘तिरिछ’ कहानी की ग्लोबल अपील को देखते हुए पहले इसे फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज किया जाएगा। उसके बाद इसे सिनेमा हॉल में तथा आखिर में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
उदय प्रकाश की कहानियों पर पहले भी ‘उपरांत’ और ‘मोहनदास’ फिल्में बन चुकी हैं।