facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Diljit Dosanjh Concert: दिल्ली दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती’ के कंसर्ट के लिए तैयार

राष्ट्रीय राजधानी में 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के दरवाजे शनिवार शाम 5:30 बजे श्रोताओं के लिए खुलेंगे।

Last Updated- October 26, 2024 | 4:40 PM IST
Diljit dosanjh concert in Delhi
Diljit Dosanjh concert in Delhi

दिल्ली में अभिनेता संगीतकार दिलजीत दोसांझ की ‘दिल लुमिनाती इंडिया टूर 2004’ कसंर्ट के लिए मंच तैयार है और उत्सुकता चरम पर है। इस सप्ताहांत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वह अपनी प्रस्तुतियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अपने ‘दिल-लुमिनाती’ कंसर्ट की शुरुआत करेंगे।

साल के सबसे बहुप्रतीक्षित कंसर्ट में से एक दोसांझ का ‘दिल लुमिनाती’ शनिवार और रविवार को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह कंसर्ट उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने कार्यक्रमों की शानदार सफलता के बाद गायक की भारत में वापसी का प्रतीक है। राष्ट्रीय राजधानी में 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के दरवाजे शनिवार शाम 5:30 बजे श्रोताओं के लिए खुलेंगे।

उम्मीद है कि भारत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक की अद्वितीय ऊर्जा और स्टार पावर देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा होगी। दिल्ली के लिए दोसांझ की ओर से यह विशेष उपहार होगा, क्योंकि वह यहां एक नहीं, बल्कि लगातार दो दिन प्रस्तुति देंगे। पहले शो के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक जाने के बाद दूसरी तारीख जोड़ी गई। इसके टिकट भी लगभग बिक चुके हैं, केवल लाउंज टिकट ही उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 32,000 से 60,000 रुपये के बीच है।

रिपल इफेक्ट स्टूडियोज और सारेगामा इंडिया द्वारा आयोजित तथा जोमैटो लाइव द्वारा टिकट बेचने की व्यवस्था के साथ, इस कसंर्ट ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह भारतीय इतिहास में सबसे तेजी से बिकने वाला और सबसे अधिक कमाई वाला कंसर्ट कार्यक्रम बन गया है। दोसांझ ‘जट्ट दा प्यार’, ‘रात दी गेडी’, ‘पटियाला पैग’, ‘डू यू नो’, ‘5 तारा ठेका’ और ‘लेम्बाडगिनी’ जैसे हिट गाने दिये हैं।

उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में दिल्ली आने की घोषणा की। दोसांझ (40) ने शनिवार को एक अन्य पोस्ट मे स्टेडियम के सामने का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज की तैयारी पूरी हो गई है।’’

दोसांझ के कंसर्ट के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को आम लोगों के लिए परामर्श जारी किया। पुलिस ने एक्स पर कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट ‘दिल लुमिनाती’ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित किये जाने और भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।’’ दिल्ली का कंसर्ट दोसांझ के इस साल भारत के 10 शहरों में कार्यक्रम की शृंखला की शुरुआत है। वह हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और अन्य शहरों में प्रस्तुति देंगे और उनके टूर का समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी के कार्यक्रम के साथ होगा।

First Published - October 26, 2024 | 4:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट