CBSE Class 10th, 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान इस महीने की 20 तारीख यानी 20 मई के बाद किया जा सकता है। बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
CBSE एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा (CBSE Result 202) की अटकलों के बीच बोर्ड ने शुक्रवार को यह स्पष्टीकरण दिया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है।’’
बता दें कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है। कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं।
इस साल देश भर में कक्षा 10, 12 के लिए लगभग 39 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्टर कराया है।
कैसे चेक करें 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in जैसी अन्य ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
ऐसे ऑनलाइन चेक करें CBSE के 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे
रिजल्ट देखने के लिए digilocker.gov.in और results.gov.in जैसे वेबसाइट पर रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सब्मिट कर आसानी से चेक कर सकते हैं।
(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)