facebookmetapixel
हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबाद

दिल्ली समेत देश भर के शहरों को प्रदूषण से राहत

पिछले दो दिनों में किसी भी शहर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:53 PM IST
Delhi Pollution

मौसम में बदलाव के साथ ही देश भर में वायु प्रदूषण में कमी आ रही है। पूरे देश में मंगलवार को तीन शहर बर्नीहाट, दुर्गापुर और विशाखापत्तनम ही ऐसे थे, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन बाद बुधवार को विशाखापत्तनम (155) मध्यम और बर्नीहाट (285) खराब श्रेणी में आ गया। बुधवार को केवल दो ही शहर दुर्गापुर (347) और आसनसोल (312) में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा, अन्य में प्रदूषण से काफी राहत रही। पिछले दो दिनों में किसी भी शहर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 28 नगरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा जबकि बुधवार शाम 4 बजे ऐसे शहरों की संख्या घटकर 26 रह गई। प्रदूषण निगरानी की इस केंद्रीय एजेंसी के आंकड़े 24 घंटों के औसत प्रदूषण पर आधारित होते हैं।

यदि एक्यूआई 50 के बिंदु से नीचे होता है तो उसे अच्छा माना जाता है और 51 से 100 के बीच संतोषजनक जबकि 101 से 200 के बीच इसे मध्यम स्तर के प्रदूषण के तौर पर देखा जाता है तथा 201 से 300 के बीच खराब एवं 301 से 400 के बीच बहुत खराब दर्ज किया जाता है। जब यह 400 का स्तर पार कर जाता है तो इसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 दिसंबर शाम 4 बजे एक्यूआई 199 पर दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है। राजधानी में हल्की बारिश और हवा की गति बढ़ने के कारण यह सुधार देखने को मिला है। दिल्ली में बीते रविवार को एक्यूआई 302 के स्तर पर था, जो सोमवार शाम तक 186 पर गया था, लेकिन मंगलवार को पुन: वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में चली गई। खास बात यह है कि अभी दिसंबर में एक भी दिन मौसम इतना साफ नहीं हुआ कि वायु गुणवत्ता अच्छी या संतोषजनक श्रेणी में आई हो। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे एक्यूआई 234 पर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। बीते 24 घंटों में तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मेटिपरोलॉजी की चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। मंगलवार को धुंध और कोहरा दोनों देखने को मिले। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की गति 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। सुबह के समय हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा रहने के कारण अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहा। बुधवार को भी आसमान साफ रहा और सुबह में हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई। सुबह के समय कहीं-कहीं हल्की धुंध और कोहरा छाया रहा।

मौसम एजेंसी के अनुसार गुरुवार को भी मुख्य तौर पर आकाश साफ रहेगा और कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। हवा की गति भी 8 किमी से कम रह सकती है। दोपहर बाद जरूर इसकी गति 10 से 12 किमी प्रति घंटा तक बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार 13 दिसंबर को शाम को कोहरा तथा धुंध परेशान कर सकती है, रात में अमूमन आसमान साफ रहेगा। अगली सुबह के मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

First Published - December 11, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट