facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

दिल्ली समेत देश भर के शहरों को प्रदूषण से राहत

पिछले दो दिनों में किसी भी शहर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:53 PM IST
Delhi Pollution

मौसम में बदलाव के साथ ही देश भर में वायु प्रदूषण में कमी आ रही है। पूरे देश में मंगलवार को तीन शहर बर्नीहाट, दुर्गापुर और विशाखापत्तनम ही ऐसे थे, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन बाद बुधवार को विशाखापत्तनम (155) मध्यम और बर्नीहाट (285) खराब श्रेणी में आ गया। बुधवार को केवल दो ही शहर दुर्गापुर (347) और आसनसोल (312) में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा, अन्य में प्रदूषण से काफी राहत रही। पिछले दो दिनों में किसी भी शहर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 28 नगरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा जबकि बुधवार शाम 4 बजे ऐसे शहरों की संख्या घटकर 26 रह गई। प्रदूषण निगरानी की इस केंद्रीय एजेंसी के आंकड़े 24 घंटों के औसत प्रदूषण पर आधारित होते हैं।

यदि एक्यूआई 50 के बिंदु से नीचे होता है तो उसे अच्छा माना जाता है और 51 से 100 के बीच संतोषजनक जबकि 101 से 200 के बीच इसे मध्यम स्तर के प्रदूषण के तौर पर देखा जाता है तथा 201 से 300 के बीच खराब एवं 301 से 400 के बीच बहुत खराब दर्ज किया जाता है। जब यह 400 का स्तर पार कर जाता है तो इसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 दिसंबर शाम 4 बजे एक्यूआई 199 पर दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है। राजधानी में हल्की बारिश और हवा की गति बढ़ने के कारण यह सुधार देखने को मिला है। दिल्ली में बीते रविवार को एक्यूआई 302 के स्तर पर था, जो सोमवार शाम तक 186 पर गया था, लेकिन मंगलवार को पुन: वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में चली गई। खास बात यह है कि अभी दिसंबर में एक भी दिन मौसम इतना साफ नहीं हुआ कि वायु गुणवत्ता अच्छी या संतोषजनक श्रेणी में आई हो। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे एक्यूआई 234 पर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। बीते 24 घंटों में तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मेटिपरोलॉजी की चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। मंगलवार को धुंध और कोहरा दोनों देखने को मिले। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की गति 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। सुबह के समय हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा रहने के कारण अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहा। बुधवार को भी आसमान साफ रहा और सुबह में हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई। सुबह के समय कहीं-कहीं हल्की धुंध और कोहरा छाया रहा।

मौसम एजेंसी के अनुसार गुरुवार को भी मुख्य तौर पर आकाश साफ रहेगा और कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। हवा की गति भी 8 किमी से कम रह सकती है। दोपहर बाद जरूर इसकी गति 10 से 12 किमी प्रति घंटा तक बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार 13 दिसंबर को शाम को कोहरा तथा धुंध परेशान कर सकती है, रात में अमूमन आसमान साफ रहेगा। अगली सुबह के मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

First Published - December 11, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट