facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

नए कैंपस पर 12 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Last Updated- December 08, 2022 | 1:42 AM IST

इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर (आईएमबी) ने अपना नया कैम्पस स्थापित करने के लिए 12 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।


इस शहर से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर यह परिसर 7 एकड़ के भूखंड पर फैला होगा।आईएमबी के निदेशक एसके नायक कहते हैं, ‘हमने अपने प्रस्तावित कैम्पस के लिए भुवनेश्वर के पास 7 एकड़ भूमि को पहले ही कब्जे में ले लिया है। आईएमबी के नए कैम्पस के लिए निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और इस पर लगभग 12 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह परिसर 2010 के शुरू तक पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा।’

आईएमबी ने अगले शैक्षणिक सत्र से 2 विशिष्ट क्षेत्रों में प्रबंधन कार्यक्रमों को भी चलाए जाने की योजना बनाई है। इन कार्यक्रमों में बैंकिंग, बीमा और जोखिम प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और क्षेत्रीय विश्लेषण एवं पोर्टफोलियो प्रबंधन में पीजीडीएम पाठयक्रम शामिल हैं।

ये पाठयक्रम दो साल की अवधि वाले होंगे और इनमें प्रवेश के लिए 30 सीटें होंगी।नायक ने कहा, ‘बैंकिंग, बीमा और जोखिम प्रबंधन में प्रस्तावित पीजीडीएम पाठयक्रम के लिए आईएमबी भारतीय स्टेट बैंक और आईएनजी वैश्य के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रहा है। ये वाणिज्यिक निकाय हमारे कार्यक्रम के लिए पाठयक्रम की रूपरेखा तैयार करने में हमारी मदद करेंगे और कार्यक्रम के भागीदारों को प्रायोगिक तौर पर उद्योग जोखिम से भी अवगत कराएंगे।’

आईएमबी अमेरिका की मरे स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का फेयरबैंक्स जैसे विश्वविद्यालयों के साथ भी गठजोड़ स्थापित करने की योजना बना रहा है। आईएमबी के चेयरमैन आर्य पटनायक ने कहा कि छात्रों और फैकल्टी के विनिमय कार्यक्रम के लिए इन दो विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ करार किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इन विदेशी विश्वविद्यालयों से गठजोड़ की योजना का मकसद छात्रों को दोहरी डिग्री के प्रबंधन कार्यक्रमों की पेशकश करना भी है। 

प्लेसमेंट के बारे में बातचीत करते हुए आईएमबी के डीन सुशांत नंदा ने कहा, ‘पिछले साल लगभग 30 कंपनियों ने आईएमबी कैम्पस का दौरा किया। इन कंपनियों में आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, एचएसबीसी और इंडस इंड बैंक जैसे नाम प्रमुख रूप से शामिल थे।’

First Published - October 27, 2008 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट