facebookmetapixel
SIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys बायबैक से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा

लॉरेंस बिश्नोई का जेल से न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू, DSP की नौकरी गई

पिछले साल मार्च में निजी समाचार चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यहू चले थे, जो मोहाली के खरड़ स्थित CIA में लिया, दूसरा जब वो जयपुर सेंट्रल जेल में था।

Last Updated- December 17, 2024 | 9:31 PM IST
Lawrence Bishnoi

पंजाब सरकार ने सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसने पुलिस हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार के संबंध में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया है।

सुनवाई के दौरान पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने न्यायमूर्ति अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और न्यायमूर्ति लपिता बनर्जी की खंडपीठ से कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 311(2) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस उपाधीक्षक गुरशेर सिंह को बर्खास्त करने का फैसला किया है। अदालत को बताया गया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग को सिफारिश की गई है।

महाधिवक्ता ने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रबोध कुमार के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बिश्नोई का साक्षात्कार कराने में कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत का संकेत दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मोहाली जिले से बाहर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अखिल भारतीय सेवा नियमों के नियम 10 के तहत विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। सिंह ने कहा कि वह अगली तारीख पर अदालत को सीलबंद लिफाफे में उन प्रस्तावित नामों की सूची सौंपेंगे जो विभागीय जांच करेंगे।

Also read : In Parliament: कोचिंग सेंटर के झूठे वादे, 45 नोटिस, 60 लाख जुर्माना, 1 करोड़ 15 लाख की वसूली

अदालत पंजाब में जेल परिसरों में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल से संबंधित मामले की स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रही थी। पिछले साल मार्च में एक निजी समाचार चैनल ने बिश्नोई के दो साक्षात्कार प्रसारित किए थे। यह साक्षात्कार 2022 में तीन-चार सितंबर की मध्यरात्रि को खरड़ स्थित अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) परिसर में किया गया, जो एसएएस नगर, मोहाली के अधिकार क्षेत्र में आता है। दूसरा साक्षात्कार उस समय किया गया जब गैंगस्टर जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।

अक्टूबर में बिश्नोई के साक्षात्कार के सिलसिले में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। बिश्नोई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक है।

WATCH: Thailand का वीज़ा चाहिए? तो पढ़े थाईलैंड सरकार ने क्या खास किया Indian Tourists के लिए

First Published - December 17, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट