facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

लॉरेंस बिश्नोई का जेल से न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू, DSP की नौकरी गई

पिछले साल मार्च में निजी समाचार चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यहू चले थे, जो मोहाली के खरड़ स्थित CIA में लिया, दूसरा जब वो जयपुर सेंट्रल जेल में था।

Last Updated- December 17, 2024 | 9:31 PM IST
Lawrence Bishnoi

पंजाब सरकार ने सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसने पुलिस हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार के संबंध में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया है।

सुनवाई के दौरान पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने न्यायमूर्ति अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और न्यायमूर्ति लपिता बनर्जी की खंडपीठ से कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 311(2) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस उपाधीक्षक गुरशेर सिंह को बर्खास्त करने का फैसला किया है। अदालत को बताया गया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग को सिफारिश की गई है।

महाधिवक्ता ने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रबोध कुमार के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बिश्नोई का साक्षात्कार कराने में कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत का संकेत दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मोहाली जिले से बाहर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अखिल भारतीय सेवा नियमों के नियम 10 के तहत विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। सिंह ने कहा कि वह अगली तारीख पर अदालत को सीलबंद लिफाफे में उन प्रस्तावित नामों की सूची सौंपेंगे जो विभागीय जांच करेंगे।

Also read : In Parliament: कोचिंग सेंटर के झूठे वादे, 45 नोटिस, 60 लाख जुर्माना, 1 करोड़ 15 लाख की वसूली

अदालत पंजाब में जेल परिसरों में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल से संबंधित मामले की स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रही थी। पिछले साल मार्च में एक निजी समाचार चैनल ने बिश्नोई के दो साक्षात्कार प्रसारित किए थे। यह साक्षात्कार 2022 में तीन-चार सितंबर की मध्यरात्रि को खरड़ स्थित अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) परिसर में किया गया, जो एसएएस नगर, मोहाली के अधिकार क्षेत्र में आता है। दूसरा साक्षात्कार उस समय किया गया जब गैंगस्टर जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।

अक्टूबर में बिश्नोई के साक्षात्कार के सिलसिले में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। बिश्नोई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक है।

WATCH: Thailand का वीज़ा चाहिए? तो पढ़े थाईलैंड सरकार ने क्या खास किया Indian Tourists के लिए

First Published - December 17, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट