कानून

सहारा हॉस्पिटैलिटी के लिए अभिरुचि पत्र

सहारा हॉस्पिटैलिटी मुंबई में सहारा स्टार होटल का संचालन करता है। इस पांच सितारा संपत्ति में 400 से अधिक कमरे, पांच फुल सर्विस रेस्टोरेंट आदि हैं।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- May 13, 2025 | 11:37 PM IST

सहारा हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के 728.58 करोड़ रुपये के फंसे हुए ऋण के अधिग्रहण के लिए 17 से 18 अभिरुचि पत्र (ईओआई) हासिल हुए हैं। इस मामले के जानकार लोगों के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में बैंकों के समूह को ईओआई मिले हैं। अंतिम सौदे से पहले जांचने व मूल्यांकन की अवधि 20 मई तक बढ़ा दी गई है और इसके बाद अधिग्रहण के लिए बाध्यकारी निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

बहु संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियां (एआरसी) ने बैंकों के समूह के फंसे हुए ऋण के लिए अभिरुचि पत्र दाखिल किए हैं। इन एआरसी में ऐसेट रिकंस्ट्रंक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, फोनिक्स एआरसी, जेएम फाइनैंशियल एआरसी, एडलविस एआरसी आदि हैं। ऋण फंसे हुए बैंकों के समूह में अन्य बैंक यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई और कर्णाटका बैंक हैं। सभी बैंकों का कुल बकाया मूलधन 426.8 करोड़ रुपये है और ब्याज सहित कुल बकाया 728.58 करोड़ रुपये है। सहारा हॉस्पिटैलिटी मुंबई में सहारा स्टार होटल का संचालन करता है। इस पांच सितारा संपत्ति में 400 से अधिक कमरे, पांच फुल सर्विस रेस्टोरेंट आदि हैं।

 

First Published : May 13, 2025 | 10:53 PM IST