कानून

कहीं आप International Brands की नकली सिगरेट तो नहीं पी रहे?

दिल्ली पुलिस ने सिगरेट के नामी अंर्तराष्ट्रीय ब्रैन्ड्स के नकली उत्पादों का कारोबार करने वाले एक देशव्यापी गिरोह को पकड़ा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 15, 2024 | 6:50 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट के अवैध कारोबार में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 66 लाख रुपये मूल्य की 6.50 लाख सिगरेट भी जब्त कीं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनस (32), साकिब (32), समीर उर रहमान (23) और सागर हसवानी (45) के रूप में की गयी है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त संजय कुमार सैन ने कहा, ‘‘अभियान से उनके विस्तृत नेटवर्क का पता चला, जो गुवाहाटी (असम) से सिगरेट लाकर दिल्ली में वितरित करते थे और युवाओं और किशोरों को निशाना बनाते थे।’’ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के दलों ने बृहस्पतिवार को लाहौरी गेट क्षेत्र के पास दो छापे मारे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहली छापेमारी में कटरा हिद्दू क्षेत्र के एक गोदाम में एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 4.70 लाख सिगरेट और दूसरे ब्रांड की 80,000 सिगरेट बरामद हुईं। अनस और साकिब द्वारा संचालित यह परिसर एक प्रमुख भंडारण बिंदु के रूप में कार्य करता था। उन्होंने बताया कि दूसरी छापेमारी समोसे वाली गली स्थित एक इमारत पर की गई, जहां समीर उर रहमान की दुकान से एक लाख सिगरेट जब्त की गईं।

सैन ने बताया कि स्टॉक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी का अभाव था और इस सिलसिले में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

First Published : December 15, 2024 | 6:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)