आम चाहिए, मंडी नहीं मॉल जाइए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:40 PM IST

आम के थोक कारोबारी अब नवाबों के शहर में खरीदारी के साथ पांचसितारा सुविधाओं का लुत्फ भी उठा सकेंगे।


उत्तर प्रदेश के फल पट्टी क्षेत्र लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में राज्य सरकार एक अत्याधुनिक शॉपिग मॉल खोलने जा रही है, जहां आम के कारोबारियों को तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इतना ही नहीं कारोबारियों के मनोरंजन के लिए मल्टीप्लेक्स और पार्लर भी होंगे, साथ ही कई रिटेल स्टोर भी खोले जाएंगे।


इस मॉल के विकास के लिए उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने 29 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जहां 70 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप मॉल का विकास किया जाएगा।


मंडी परिषद के इस विश्वस्तरीय शॉपिंग माल में मैंगो पैक हाउस, वेपर ट्रीटमेंट प्लांट,  मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और कई रिटेल स्टोर भी होंगे। मैंगो पैक हाउस में व्यापारी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैकिंग करा अपने माल को विदेशों मे भेज सकेंगे। निर्यात में आने वाली मुश्किलों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों का मॉल में कार्यालय भी होगा। इसके अलावा, एटीएम, विदेशी मुद्रा विनिमय काउंटर, पेट्रोल पंप, ट्रेवल एजेंट, एयरटिकट काउंटर और कोल्ड स्टोर की सुविधा भी होगी।


मंडी परिषद के उपनिदेशक एस. एन. मिश्रा ने बताया कि इस तरह के शॉपिंग मॉल को बनाने का प्रस्ताव आम कारोबारियों की सुविधा को देखते हुए किया गया है। इससे विदेशों में मशहूर मलिहाबादी आमों को ले जाने में आसानी होगी। परिषद के प्रस्ताव को सरकार ने अपनी सहमति दे दी है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।


बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान मिश्रा ने कहा कि मुंबई की राष्ट्रीय स्तर की संस्था एग्री ग्लोबल को इस परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है और इसका डिजाइन करीब-करीब तय कर लिया गया है। बहुत जल्द इस पर काम शरू कर दिया जाएगा। मंडी परिषद के अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ-दुबई की सीधी विमान सेवा भी शॉपिंग मॉल को सफल बनाने में बड़ा योगदान देगी।


देश में अपनी तरह के इस अनूठे शॉपिंग मॉल के लिए मंडी परिषद ने मलिहाबाद के करीब ही सरावां और टिकरा खुर्द गांव में 29 एकड़ जमीन का राज्य सरकार की मदद से अधिग्रहण किया है। परिषद का आकलन है कि आने वाले दो सालों में यह बाजार पूरी तरह से काम करने लगेगा।  मई से लेकर अगस्त के दौरान आम के मौसम को छोड़कर बाकी दिनों में यहां सब्जी का थोक कारोबार किया जाएगा।


आम के लिए खास


मलीहाबाद में आम के व्यापारियों के लिए उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद खोलेगी अत्याधुनिक मॉल
29 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण,  मॉल पर खर्च होंगे 70 करोड़ रुपये
मॉल में मल्टीप्लेक्स, पार्लर, एटीएम, विदेशी मुद्रा विनिमय काउंटर की भी होगी सुविधा
आम के मौसम के बाद बिकेंगी थोक भाव में सब्जियां

First Published : April 19, 2008 | 12:57 AM IST