facebookmetapixel
फेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरी

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर रहेगी चहल-पहल, कई कंपनियों के आएंगे IPO तो कई होंगी लिस्टेड; देखें लिस्ट

5 से 9 मई के बीच पांच ट्रेडिंग डे है, और इस दौरान बाजार में काफी कुछ होने वाला है।

Last Updated- May 04, 2025 | 8:08 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

दलाल स्ट्रीट पर एक बार फिर चहल-पहल शुरू हो गई है। पिछले कुछ समय की शांति के बाद अब प्राइमरी मार्केट में गर्मी लौट रही है। हालांकि, आने वाले इस हफ्ते में भले ही कोई बड़ा मेनबोर्ड IPO न खुल रहा हो, लेकिन छोटे-मोटे SME IPO और कई कंपनियों की लिस्टिंग निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं। 5 से 9 मई के बीच पांच ट्रेडिंग डे है, और इस दौरान बाजार में काफी कुछ होने वाला है। अगर आप नए शेयरों और लिस्टिंग पर नजर रखते हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए खास है। आइए, जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या होने वाला है।

दो नए SME IPO खुलेंगे

इस हफ्ते दो छोटी कंपनियों के IPO निवेशकों के लिए खुल रहे हैं। दोनों की डिटेल्स नीचे दी गई हैं:

मनोज ज्वैलर्स IPO

मनोज ज्वैलर्स का IPO 5 मई से 7 मई तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 54 रुपये रखी है। इस IPO के जरिए कंपनी 16.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और कुल 30 लाख शेयर ऑफर कर रही है। IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी जावा कैपिटल सर्विसेज के पास है, जबकि स्कायलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार है। श्रेणी शेयर्स इस IPO के लिए मार्केट मेकर है।

इस IPO की अलॉटमेंट 8 मई को फाइनल होगी, और शेयर 12 मई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

श्रीगी DLM IPO

दूसरा IPO श्रीगी DLM का है, जो 5 मई को खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। कंपनी इस IPO से 16.98 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शेयर की कीमत 94 से 99 रुपये के बीच रखी गई है। इस IPO का लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। ग्लोबलवर्थ सिक्योरिटीज मार्केट मेकर की भूमिका निभाएगा।

इसके शेयरों की अलॉटमेंट 8 मई को होगी, और लिस्टिंग 12 मई को होगी।

Also Read: IPO अप्लाई तो करते हैं लेकिन अलॉटमेंट नहीं मिलता! कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां? एक्सपर्ट से समझें ट्रिक्स

दो SME IPO इस हफ्ते बंद होंगे

इस हफ्ते दो SME IPO अपनी सब्सक्रिप्शन अवधि पूरी करेंगे। ये हैं:

वैगन्स लर्निंग IPO

वैगन्स लर्निंग, जो लर्निंग और डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनी है, का IPO 2 मई को खुला था और 6 मई को बंद होगा। कंपनी 38.38 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है, जिसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं। शेयर की कीमत 78 से 82 रुपये के बीच है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,24,800 रुपये का निवेश करना होगा।

IPO का लीड मैनेजर खंडवाला सिक्योरिटीज है, कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज रजिस्ट्रार है, और रिखव सिक्योरिटीज मार्केट मेकर है। ये शेयर 9 मई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

केनरिक इंडस्ट्रीज IPO

केनरिक इंडस्ट्रीज का IPO 29 अप्रैल को खुला था और 6 मई को बंद होगा। कंपनी 8.75 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 35 लाख नए शेयर ऑफर कर रही है। शेयर की कीमत 25 रुपये तय की गई है। रिटेल निवेशकों को 6,000 शेयरों के लॉट के लिए कम से कम 1,50,000 रुपये निवेश करने होंगे।

IPO का लीड मैनेजर टर्नअराउंड कॉरपोरेट एडवाइजर्स है, स्कायलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार है, और MNM स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट मेकर है। शेयरों की अलॉटमेंट जल्द ही फाइनल होगी, और लिस्टिंग 9 मई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Also Read: तीसरी बार IPO टला, लोन अटका, और कंपनी की वैल्यूएशन आधी! आखिर क्या चल रहा है OYO में?

मेनबोर्ड और SME लिस्टिंग पर नजर

इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं, जिनमें एक बड़ा मेनबोर्ड डेब्यू भी शामिल है।

मेनबोर्ड लिस्टिंग

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी 6 मई को शेयर बाजार में डेब्यू कर सकती है। इसके शेयरों की अलॉटमेंट 5 मई तक फाइनल होने की उम्मीद है। निवेशकों की नजर इस लिस्टिंग पर बनी हुई है।

SME लिस्टिंग  

  • इवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज: 6 मई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी।  
  • अरुणया ऑर्गेनिक्स: 7 मई को NSE SME पर लिस्टिंग होगी।  
  • वैगन्स लर्निंग: 9 मई को BSE SME पर लिस्ट होगी।  
  • केनरिक इंडस्ट्रीज: 9 मई को BSE SME पर लिस्ट होगी।

निवेशकों के लिए मौका

इस हफ्ते बाजार में छोटी-बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग और नए IPO निवेशकों के लिए कई मौके लेकर आ रहे हैं। अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं, तो इन IPO और लिस्टिंग पर नजर रखें। लेकिन निवेश से पहले कंपनी की डिटेल्स अच्छे से जांच लें और फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। 

First Published - May 4, 2025 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट