facebookmetapixel
SBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजे

तीसरी बार IPO टला, लोन अटका, और कंपनी की वैल्यूएशन आधी! आखिर क्या चल रहा है OYO में?

OYO ने पहली बार साल 2021 में IPO लाने की योजना बनाई थी, तब कंपनी की वैल्यूएशन $12 बिलियन तक थी।

Last Updated- May 02, 2025 | 7:22 PM IST
OYO

भारतीय बजट होटल कंपनी OYO ने अपना IPO एक बार फिर टाल दिया है। अब कंपनी की योजना मार्च 2026 तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की है। यह फैसला कंपनी ने अपने सबसे बड़े शेयरधारक सॉफ्टबैंक के विरोध और शेयर बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण लिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, OYO अब करीब $7 बिलियन (करीब ₹58,000 करोड़) वैल्यूएशन पर लिस्ट होना चाहती है।

सॉफ्टबैंक ने क्यों किया विरोध?

रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक नहीं चाहता कि OYO इस साल अक्टूबर में IPO लाए। उसका मानना है कि कंपनी को तब तक इंतज़ार करना चाहिए जब तक उसकी कमाई (earnings) और मजबूत न हो जाए। यही वजह है कि सॉफ्टबैंक ने IPO को टालने के लिए OYO पर दबाव बनाया।

बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

हालांकि भारत का प्रमुख शेयर इंडेक्स Nifty 50 इस साल अब तक करीब 3% ऊपर है, लेकिन यह अभी भी पिछले साल अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 7% नीचे है। यही वजह है कि दूसरी कंपनियां भी IPO योजनाओं पर रोक लगा रही हैं। पिछले हफ्ते, LG Electronics की भारतीय यूनिट ने भी कुछ तिमाहियों के लिए अपना IPO टाल दिया। वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ather Energy ने न केवल IPO छोटा किया, बल्कि अपनी वैल्यूएशन को भी आधा कर दिया।

ऋण चुकाने के दबाव में थे OYO फाउंडर

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल IPO को जल्दी लाने के पक्ष में थे। दरअसल, उन्होंने साल 2019 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए $2.2 बिलियन का लोन लिया था। इस कर्ज की पहली किस्त दिसंबर में चुकानी थी। ऋणदाता इस शर्त पर किश्त को आगे बढ़ाने को तैयार थे कि OYO इस साल IPO लाए।

IPO टलने से मिलेगी लोन रिपेमेंट में राहत?

हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि सॉफ्टबैंक, जिसने इस लोन की निजी गारंटी दी थी, रितेश अग्रवाल को किस्त चुकाने की समय-सीमा बढ़वाने में मदद कर सकता है, लेकिन इसके बदले में IPO को और टालना होगा। OYO ने पहली बार साल 2021 में IPO लाने की योजना बनाई थी, तब कंपनी की वैल्यूएशन $12 बिलियन तक थी। फिर मार्च 2023 में SEBI के पास गोपनीय दस्तावेज जमा किए गए, लेकिन मई 2023 में इसे भी टाल दिया गया। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - May 2, 2025 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट