facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Electronics Sector के ये 5 दमदार शेयर पकड़ेंगे रफ्तार! ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 20% अपसाइड के दिये टारगेट

मोबाइल, ऑटोमोबाइल और औद्योगिक सेक्टरों में बढ़ती मांग और देश में असेंबली होने के कारण भारत ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।

Last Updated- December 02, 2024 | 10:00 PM IST
electronics

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेक्टर अब एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। अनुमान है कि यह सेक्टर 2023 से 2030 के बीच 26% की तेज़ CAGR दर से बढ़ते हुए 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। मोबाइल, ऑटोमोबाइल और औद्योगिक सेक्टरों में बढ़ती मांग और देश में असेंबली होने के कारण भारत ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। सरकार की PLI स्कीम और Semicon India प्रोग्राम जैसी पॉलिसी, आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम और घरेलू मांग में बढ़ोतरी इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

इसी क्रांति का फायदा उठाने के लिए ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने पांच ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जो इस तेज़ी में बड़ा मुनाफा दे सकते हैं।

सीजी पावर (वर्तमान भाव: ₹732)

ब्रोकरेज के मुताबिक, सीजी पावर अगले एक साल में 20% तक बढ़ सकता है। कंपनी पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। इसमें वोल्टेज मोटर्स, ब्रेकर्स, स्विचगियर्स और पावर मॉनीटर्स शामिल हैं।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (वर्तमान भाव: ₹16,770)

डिक्सन के शेयरों में भी अगले 12 महीनों में 20% की उछाल की संभावना है। कंपनी अपने मजबूत वॉल्यूम, नए सेगमेंट्स, बैकवर्ड इंटीग्रेशन और ODM मिक्स सुधार के कारण ग्रोथ कर रही है।

केंस टेक्नोलॉजी (वर्तमान भाव: ₹6,339)

IoT-समर्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता केंस टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी अगले साल तक 20% की बढ़त का अनुमान है। यह कंपनी स्मार्ट मीटर बिजनेस और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के चलते ग्रोथ कर रही है।

ऐम्बर एंटरप्राइजेज (वर्तमान भाव: ₹6,050)

ऐम्बर के शेयरों में अगले 12 महीनों में 20% की बढ़त की संभावना है। कंपनी ने AC इंडस्ट्री में ग्रोथ, नए ग्राहकों की एंट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में विस्तार पर फोकस किया है।

सिर्मा एसजीएस (वर्तमान भाव: ₹581)

सिर्मा एसजीएस के स्टॉक में भी अगले एक साल में 20% की उछाल की संभावना है। कंपनी ने मेड-टेक क्षेत्र में PLI मंजूरी हासिल की है और अपने बिजनेस को तेजी से विस्तार देने की तैयारी में है।

(डिस्क्लेमर: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 2, 2024 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट