facebookmetapixel
बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणी

Delhi pollution: हॉटस्पॉट इलाकों में कंस्ट्रक्शन पर लग सकती है रोक, दिल्ली सरकार ने बताया कब दिए जाएंगे आदेश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली में AQI 350 के आसपास बना हुआ है।

Last Updated- November 01, 2023 | 10:39 PM IST
Delhi Air Pollution

दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी लगा सकती है। यह पाबंदी तब लगाई जाएगी, जब इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर एक सप्ताह तक गंभीर श्रेणी (400 से ऊपर AQI ) में रहेगा। दिल्ली सरकार ने बढते वायु प्रदूषण को देखते हुए पानी के छिड़काव में तेजी लाने और अधिक प्रदूषित वाले इलाकों में एंटी स्मॉग गन चलाने के भी निर्देश दिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उपायों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।

प्रदूषण नियंत्रित करने हॉटस्पॉट पर सख्त नजर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली में AQI 350 के आसपास बना हुआ है।

वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है। आने वाले 15 से 20 दिन दिल्ली के लिए भारी रहने वाले है। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हॉटस्पॉट पर सघन निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

अगर अगले एक हफ्ते तक हॉटस्पॉट पर एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर बना रहा तो उस हॉटस्पॉट के एक किलोमीटर के एरिया के अंदर सभी निर्माण कार्य (Construction activities) को बंद करने के आदेश दिए जा सकते हैं।

दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट में रोहिणी, विवेक विहार, आके पुरम, नरेला, पंजाबी बाग, ओखला, मुंडका, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, अशोक विहार, बवाना और आनंद विहार शामिल हैं। पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि पानी का छिडकाव करने वाले सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि वे केवल हॉटस्पॉट पर ही नहीं अन्य जगहों पर भी पानी का छिड़काव करें।

पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया है कि वे मोबाईल एंटी स्मॉग गन की तैनाती निर्माण कार्य स्थलों तथा धूल वाले स्थलों पर भी करें। सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हीटर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

दिल्ली में डीजल वाहनों की एंट्री पर सख्ती

राय ने बताया कि आज से दिल्ली में एनसीआर राज्यों से आने वाली डीजल बसों की एंट्री पर रोक है। केवल सीएनजी, इलैक्ट्रिक और बीएस 6 बसों की एंट्री होगी। इनकी निगरानी के लिए परिवहन विभाग ने 18 टीमों का गठन किया है।

ग्रेप 2 के कार्यान्वयन के तहत डीटीसी और मेट्रो को फ्रीक्वेंसी और फेरे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में डीटीसी ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट पर 128 शटल बस सेवा शुरू की है तथा मेट्रो ने 40 फेरे बढ़ा दिए है। मेट्रो को आगे और ज्यादा फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ ही 10 नवंबर तक डीटीसी को 1000 सीएनजी निजी पर्यावरण बस को हायर करने के आदेश दिए हैं।

First Published - November 1, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट