Wind Man के नाम से मशहूर और Suzlon Energy के संस्थापक तुलसी तांती का हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया। वो 64 वर्ष के थे। गुजरात के राजकोट में 1958 में जन्मे तुलसी तांती ने 1995 में Suzlon Energy की स्थापना की थी। तुलसी तांती अहमदाबाद से पुणे जा रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Wind Energy के भीष्म पितामह
तुलसी तांती को Wind Energy का भीष्म पितामह माना जाता है। लोग उन्हें Wind Man के नाम से भी जानते हैं। 1995 में Suzlon Energy की स्थापना से पहले वह कपड़ा व्यवसाय से जुड़े थे। कपड़ा कंपनी की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए ही उन्होंने पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखा और Suzlon Energy की स्थापना की।
हरित ऊर्जा को किया प्रोत्साहित
कपड़ा उद्योग में बिजली की कमी को देखते हुए उन्होंने पवन ऊर्जा से बिजली बनाने पर निवेश किया। कंपनी की ऊर्जा जरूरत को ध्यान रखते हुए पवन ऊर्जा पर आधारित कंपनी Suzlon Energy की स्थापना की गई। 2001 में उन्होंने कपड़ा उद्योग बंद कर दिया और अपना पूरा ध्यान Wind Energy पर लगा दिया। 2003 में अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी मिनेसोटा में 24 टरबाइन लगाने का उन्हें पहला आर्डर मिला। अभी के वक्त में Suzlon Energy का मार्केट कैपिटल 8,535.90 करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी तांती के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘तांती एक अग्रणी व्यवसायी थे, जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया। उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’