facebookmetapixel
Shadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदमStock To Buy: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगाNestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेतBudget Trivia: ब्रिटिश दौर से डिजिटल युग तक, बजट पेश करने की परंपरा में बदलावBharat Coking Coal IPO: GMP दे रहा तगड़े सिग्नल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसGen Z के लिए जॉब में सबसे जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस, सैलरी नहीं पहली प्राथमिकताअब महंगी फ्लाइट नहीं! Air India Express की सेल में घरेलू टिकट ₹1,350 से₹1,100, ₹1,000 और ₹475 के टारगेट! मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में खरीदारी की दी सलाह

निजी अस्पतालों पर टेढ़ी नजर

Last Updated- December 12, 2022 | 5:00 AM IST

वित्त मंत्रालय ने आयकर अधिकारियों से उन निजी अस्पतालों, नर्सिंग होमों पर नजर रखने को कहा है जहां नकद भुगतान लेकर कोविड-19 का उपचार किया जा रहा है। इस कदम का मकसद कर चोरी रोकना है। मंत्रालय ने कर अधिकारियों से कहा है कि बेहिसाब नकदी मिले तो संबंधित अस्पतालों पर भारी जुर्माना लगाया जाए और उनके खिलाफ धनशोधन निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
मंत्रालय ने निजी अस्पतालों द्वारा नकद भुगतान लिए जाने और उसे बहीखातों में नहीं चढ़ाए जाने पर चिंता जताई थी। उसके बाद ही ये निर्देश दिए गए हैं। मामले से वाकिफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें ऐसे कई मामले पतात चले हैं, जहां निजी अस्पतालों ने मरीजों के परिजनों से भारी रकम नकद मांगी मगर उन्हें बहुत कम रकम का बिल दिया। जब मरीज के परिजनों ने सही इलाज नहीं मिलने के कारण उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की कोशिश की तो वे अस्पताल से रकम का दावा नहीं कर पाए।’
बताया जाता है कि मंत्रालय ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से कहा है कि पहले चरण में ऐसे 20 फीसदी निजी अस्पतालों को चिह्नित किया जाए, जिन पर अघोषित नकदी लेने का संदेह हो। इस बात की जांच की जाए कि मरीजों से उन्होंने कितनी घोषित और अघोषित नकदी ली है और इस बारे में उनसे जवाब भी तलब किया जाए।
आयकर विभाग से यह भी कहा गया है कि वे प्रत्येक निजी अस्पताल को कर विभाग के समक्ष समुचित खुलासा करने को कहें, जिसमें बताया जाए कि उन्हें कितनी नकदी मिली है, किस मरीज से मिली है और वह नकदी किस बैंक में जमा की गई है। इसका पूरा ब्योरा अस्पताल से मांगा जाए। अगर कोई अस्पताल नियम का बार-बार उल्लंघन करता मिले तो उसके खिलाफ धनशोधन निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और कर चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि देश भर से कर विभाग के पास अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं कि उन्होंने मरीजों के परिजनों से धोखाधड़ी कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा रकम नकद ही मांग रहे हैं। इनमें बड़े अस्पताल भी शामिल हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए सीबीडीटी ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी किया ताकि अस्पताल मरीजों का शोषण नहीं कर सकें। इसमें कहा गया है कि अस्पताल को अब प्राप्त नकदी का खुलासा करना होगा, जिसकी पुष्टि आयकर विभाग मरीज और उसके परिजनों से कर सकता है।
एक सरकारी सूत्र ने अस्पतालों को 2 लाख और उससे अधिक नकद जमा करने की इजाजत देने के सीबीडीटी के कदम की तारीफ की मगर यह भी कहा कि इन अस्पतालों पर लगाम कसने के लिए कड़े उपाय भी उठाने होंगे।

First Published - May 10, 2021 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट