facebookmetapixel
राइट्स इश्यू में आखिरी मौका! लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने तय की कॉल मनी की तारीखGold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा दामनीलाम खदानों पर सख्ती! 3 साल की मोहलत खत्म करने की तैयारी में सरकारएआई ने बदल दिया नौकरी बाजार, पेशेवर तैयार नहींसड़क हादसे में घायल को मिलेगा ₹1.5 लाख तक फ्री इलाज, मोदी सरकार की बड़ी तैयारीUS टैरिफ से परेशान निर्यात सेक्टर, RBI सोच रहा है नया सपोर्ट प्लानअमेरिका अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन से हटा, जुड़ा रहेगा भारतUS टैरिफ के बावजूद भारत की ग्रोथ मजबूत, UN रिपोर्ट में बड़ी राहतमहिलाओं को समान दर्जा अब भी सपना, वेतन से लेकर नेतृत्व तक गहरी खाईPNB को एमटीएनएल से ₹400 करोड़ की रिकवरी की उम्मीद, मार्जिन पर होगा 10 से 15 आधार अंक असर

वायरस के प्राकृतिक होने के संकेत

Last Updated- December 12, 2022 | 2:58 AM IST

वैज्ञानिकों के एक समूह ने ‘द लैंसेट पत्रिका’ में लिखा है कि इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक रूप से मान्य साक्ष्य नहीं है कि कोरोनावायरस चीन में एक प्रयोगशाला से निकला है और हाल में किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक रूप से हुई है। सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट को दुनिया भर के दो दर्जन जीवविज्ञानी, पारिस्थितिकीविदों, महामारी विज्ञानियों, चिकित्सकों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों ने संकलित किया है। लेखकों ने पत्रिका में लिखा, हमारा मानना है कि विश्वसनीय और समीक्षा किए गए साक्ष्यों से सुराग मिला है कि वायरस प्राकृतिक तरीके से तैयार हुआ है जबकि इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक रूप से मान्य साक्ष्य नहीं है कि कोरोनावायरस एक प्रयोगशाला से निकला है। वैज्ञानिकों की इसी टीम ने पिछले साल द लैंसेट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी प्रयोगशाला से तैयार किए गए वायरस के विचार को षडय़ंत्रकारी सिद्धांत करार देते हुए खारिज कर दिया था। नई रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कई देश कोरोनावायरस की उत्पत्ति की और अधिक जांच करने का आह्वान कर रहे हैं। इन देशों को आशंका कि कोरोनावायरस चीन के वुहान की एक प्रयोगशाला से निकला जहां दिसंबर 2019 में पहला मामला सामने आया था।
रिपोर्ट के लेखकों ने कहा, ‘आरोपों और अनुमानों से कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि इनसे वायरस के चमगादड़ों से इंसानों तक पहुंचने की जानकारी और वस्तुनिष्ठ आकलन की सुविधा नहीं मिलती। नए वायरस कहीं भी उभर सकते हैं। अगर हमें अगली महामारी को रोकने के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहना है तो इस बयानबाजी को कम करने और वैज्ञानिक जांच पर प्रकाश डालने की जरूरत है।’     

First Published - July 6, 2021 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट