facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Share Market Today: बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, Tata Steel, NMDC जैसे शेयर फोकस में

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे हैं।  अमेरिकी बाजारों भी कमजोर हैं।

Last Updated- June 19, 2023 | 9:30 AM IST

बढ़त पर खुला बाजार

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 124.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 63,511.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,873.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट हुई है । 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 25.07 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 63,409.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 37.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,863.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे हैं।  अमेरिकी बाजारों भी कमजोर हैं। यूएस मार्केट में बीते 6 दिनों की तेजी थम गई है। शुक्रवार को Dow 110 अंक गिरा। वहीं, Nasdaq में 93 अंक की गिरावट देखने को मिली।

दूसरी ओर SGX Nifty 18900 के पास सपाट है। वहीं, Dow Futures भी करीब 50 अंक नीचे है। भारतीय बाजारों की बात करें, तो शुक्रवार (16 जून) को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्‍स में 466 और निफ्टी में 140 अंक की बढ़त रही थी। ग्‍लोबल बाजारों का घरेलू मार्केट पर आज असर देखने को मिल सकता है। बाजार कमजोर शुरुआत दिखा सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड वित्त वर्ष 2024 की पहली सीरीज आज से खुलेगी। इश्यू प्राइस 5926 रुपए प्रति ग्राम है। इमसें 23 जून तक निवेश कर सकेंगे।

टैक्स को लेकर बात करें तो डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अप्रैल से अब तक 11 परसेंट बढ़कर पौने चार लाख करोड़ रुपए के पार निकला।

इस बीच घरेलू बाजार में सोमवार को इन शेयरों पर सबकी नजरें रह सकती है-

Tata Steel: स्टील कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने घरेलू और ग्लोबल ऑपरेशन के लिए 16,000 करोड़ रुपये के कंसोलिडेट पूंजीगत खर्च पर विचार कर रहा है। इस नियोजित राशि में से कंपनी ने स्टैंडअलोन संचालन के लिए 10,000 करोड़ रुपये और भारत में सहायक कंपनियों के लिए 2,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।

Shriram Properties: श्रीराम प्रॉपर्टीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम मुरली ने कहा कि कंपनी नई आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए FY24 में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मजबूत आवास मांग के बीच कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी ने यह योजना बनाई है।

NMDC: रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी एनएमडीसी स्टील के निजीकरण के लिए छत्तीसगढ़ में कंपनी के स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस के चालू होने के बाद ही वित्तीय बोली आमंत्रित करने की संभावना है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि स्टील प्लांट के चालू होने के बाद कंपनी का मूल्य बढ़ जाएगा।

Natco Pharma: फार्मा कंपनी को टिपिरासिल हाइड्रोक्लोराइड और ट्राइफ्लुरिडाइन टैबलेट्स (लोंसर्फ के लिए सामान्य) के लिए अपने संक्षिप्त नए ड्रग एप्लिकेशन (एएनडीए) के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। ऐसे में कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।

Patanjali Foods: पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने कहा कि कंपनी अगले पांच वर्षों में पूंजीगत व्यय पर 1,500 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बना रही है। इसमें से ज्यादातर निवेश कंपनी अपने पाम तेल कारोबार को बढ़ाने के लिए करेगी।

First Published - June 19, 2023 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट