facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

जेन स्ट्रीट के बहाने SEBI ने खोला हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग के खिलाफ मोर्चा, नियम को और सख्त नियम बनाने की तैयारी

सेबी हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्मों की रणनीतियों पर कड़ी नजर रखते हुए निगरानी तंत्र को मजबूत कर रहा है जिससे डेरिवेटिव और कैश बाजार में हेरफेर रोका जा सके।

Last Updated- July 06, 2025 | 11:26 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और स्टॉक एक्सचेंज जेन स्ट्रीट मामले के बाद वैश्विक हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग (एचएफटी) और क्वांट फर्मों द्वारा अपनाई जा रही ट्रेडिंग रणनीतियों की जांच का दायरा बढ़ा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि जेन स्ट्रीट मामले में तत्काल व्यापक स्तर पर नियमों का उल्लंघन नहीं देखा गया है। मगर सिटाडेल सिक्योरिटीज, ऑप्टिवर, मिलेनियम और आईएमसी ट्रेडिंग जैसी एचएफटी और क्वांट फर्में भारत में तेजी से विस्तार कर रही हैं और ट्रेड अनुबंधों के हिसाब से भारत दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव बाजार है, ऐसे में बाजार नियामक सेबी का लक्ष्य खास सतर्कता बरतनी है। 

जानकारों का कहना है कि सेबी और एक्सचेंज वायदा, विकल्प और कैश मार्केट में हेरफेर करने वाले ट्रेडिंग पैटर्न और कीमतों को प्रभावित करने के प्रयासों का पता लगाने के लिए निगरानी तंत्र बढ़ा रहे हैं। इससे इन फर्मों की एक्सचेंजों को अपनी रणनीतियों का खुलासा किए बिना बेहतर निगरानी संभव हो सकेगी।

जेन स्ट्रीट में अगस्त 2024 में संदिग्ध ट्रेडिंग का पता चला था जिसने मौजूदा निरीक्षण तंत्र में कुछ कमजोरियों को उजागर किया है। महीनों तक जमीनी स्तर पर काम करने के बाद सेबी ने पिछले हफ्ते अमेरिकी कंपनी के खिलाफ 4,840 करोड़ रुपये का जब्ती आदेश जारी किया। यह जटिल ट्रेडिंग रणनीतियों की निगरानी की कठिनाइयों को उजागर करता है। स्मार्टकर्म पर प्रकाशित बीट द स्ट्रीट के विश्लेषक निमिष माहेश्वरी ने कहा, ‘यह हाल के वर्षों में भारत के सबसे महत्त्वपूर्ण निगरानी मामलों में से एक हो सकता है जो दिखाता है कि सबसे परिष्कृत वैश्विक फर्म भी कानून से परे नहीं हैं। सेबी का व्यापक फोरेंसिक कार्य एक-एक ट्रेड और हर सेकंड संभावित हेरफेर पर नजर रखता है।’ 

जेन स्ट्रीट की रणनीतियों में क​थित तौर पर ‘इंट्राडे इंडेक्स हेरफेर’ और ‘एक्सटेंडेड मार्किंग क्लोज’ शामिल थे। पहली रणनीति में फर्म ने कथित तौर पर कैश और वायदा बाजारों में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे ज्यादा भार वाले शेयरों की आक्रामक खरीदारी के माध्यम से बैंक निफ्टी इंडेक्स की कीमतों में वृद्धि की और साथ ही निफ्टी बैंक ऑप्शंस में नरमी की पोजीशन ली। इससे जेन स्ट्रीट को कीमतों को कम करने के लिए कैश और वायदा पोजीशन को बेचकर मुनाफा कमाने में मदद मिली। दूसरी रणनीति में इंडेक्स शेयरों और वायदा में बड़े ट्रेड ने ऑप्शंस पोजीशन के पक्ष में इंडेक्स क्लोजिंग को प्रभावित किया।

सेबी की आंतरिक समिति ने उन्नत प्रणालियों की सहायता से ट्रेडिंग के इन प्रारूप की पहचान की और अगस्त 2024 की शुरुआत में जेन स्ट्रीट से प्रतिक्रिया मांगी थी। इस मामले ने सेबी को निफ्टी 50 और सेंसेक्स जैसे इंडेक्स में ‘किलिंग वोलेटिलिटी’ या ‘एक्सप्लोडिंग वोलेटिलिटी’ जैसी समान हेरफेर रणनीतियों की जांच करने के लिए प्रेरित किया है।

हेरफेर के जोखिमों को कम करने के लिए सेबी ने हाल के महीनों में डेरिवेटिव ट्रेडिंग के कड़े नियम जारी किए हैं। इनमें ओपन इंटरेस्ट के लिए नया ‘डेल्टा’ कैलकुलेशन, संशोधित मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट और निपटान जोखिमों को कम करने के लिए दिन में कम से कम चार बार इंट्राडे मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट की निगरानी करना शामिल है।  

आगे के सुधारों पर भी विचार किया जा रहा है, जिनमें पाक्षिक निपटान में बदलाव और वायदा एवं विकल्प सेगमेंट में सट्टा ट्रेडिंग को कम करने के उपाय शामिल हैं। 

First Published - July 6, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट