facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

US टैरिफ से ग्रोथ प्रभावित होती है, तो RBI लेगा नीतिगत फैसले: गवर्नर

27 अगस्त से प्रभावी होने जा रहे 50% अमेरिकी टैरिफ पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी प्रतिक्रिया

Last Updated- August 25, 2025 | 2:22 PM IST
RBI Governor Sanjay Malhotra
FICCI-IBA वार्षिक बैंकिंग कॉन्क्लेव में सोमवार को RBI गवर्मनर संजय मल्होत्रा संबो​धित कर रहे थे। (File Image)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अमेरिकी टैरिफ का असर घरेलू आर्थिक वृद्धि पर पड़ने की स्थिति में नीतिगत कदम उठाएगा। बुधवार से प्रभावी होने जा रहे 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने सोमवार को यह बात कही।

FICCI-IBA वार्षिक बैंकिंग कॉन्क्लेव में मल्होत्रा ने कहा, “हमने बैंकिंग सेक्टर को पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध कराई है और जो भी और जरूरत होगी, वह हम देंगे ताकि अर्थव्यवस्था की वृद्धि को समर्थन मिले, विशेष रूप से उन सेक्टरों को जो ज्यादा प्रभावित होंगे। अगर ऐसी स्थिति आई, तो हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे।” उन्होंने कहा कि अनिश्चितताओं के बीच महंगाई को नियंत्रित करने के साथ-साथ ग्रोथ पर भी आरबीआई की नजर बनी हुई है।

रेपो रेट में 100 bps की कटौती

केंद्रीय बैंक की छह सदस्यीय एमपीसी ने फरवरी से जून के बीच पॉलिसी रेपो रेट में 100 आधार अंकों (bps) की कटौती की थी। अगस्त की पॉलिसी में इसे 5.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया।

गवर्नर मल्होत्रा ने कहा कि अप्रैल की पॉलिसी समीक्षा में FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था, जब अमेरिका ने 26 फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल आयात करने को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया।

Trump Tariffs का असर: आंध्र से लेकर तमिलनाडु तक, शुल्क ने बढ़ाई मुश्किलें; राज्यों ने केंद्र से मांगी मदद

कुछ सेक्टर्स पर पड़ सकता है असर: RBI Governor Sanjay Malhotra

गवर्नर ने कहा कि टैरिफ का मोटे तौर पर असर न्यूनतम रहेगा, लेकिन जेम्स और ज्वेलरी, टेक्सटाइल्स, परिधान, MSME जैसे क्षेत्रों पर संभावित असर हो सकता है।

उन्होंने यह भी कहा, “सरकार मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) पर काम कर रही है, जिनमें से कुछ काफी समय से प्रगति पर हैं। वहीं, रिजर्व बैंक की ओर से, जैसा कि आप जानते हैं, हम ईजिंग साइकिल में हैं। हमने रेपो रेट में 100 bps की कमी की है।”

First Published - August 25, 2025 | 2:22 PM IST

संबंधित पोस्ट