मंगलवार को हुई मंगलवार को PM Care Fund के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज की बैठक में उद्योगपति रतन टाटा समेत कई लोगों को ट्रस्टी बनाया गया। वहीं, सुधा मूर्ति को सलाहकार समूह में शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी किया गए बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को PM Care Fund के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान PM Cares Fund की मदद से की गई विभिन्न पहलों पर एक प्रस्तुति भी दिखाई गयी। इसमें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम भी शामिल रही, जिसके जरिए 4 हजार 345 बच्चों की सहायता की जा रही है।
बयान में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने PM Cares Fund में योगदान देने के लिए देश के लोगों की भी सराहना की।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई की कैसे आपातकालीन और संकट की स्थितियों में PM Cares Fund ने प्रभावी ढंग से काम किया और लोगों तक मदद पहुंचाई गयी।
बुधवार को PMO की तरफ से यह जानकारी दी गई कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नए नामित ट्रस्टी शामिल हुए है।
ट्रस्ट ने PM Cares Fund में सलाहकार बोर्ड के गठन के लिए निम्नलिखित प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित करने का भी निर्णय लिया। जिनमें राजीव महर्षि, भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक; सुधा मूर्ति, पूर्व अध्यक्ष, इंफोसिस फाउंडेशन; टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक और इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व CEO आनंद शाह शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई ट्रस्टी और सलाहकारों के आने से PM Cares Fund के काम को नया नजरिया मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इन सलाहकारों का अनुभव विभिन्न सार्वजनिक जरूरतों के लिए फण्ड का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगा।