राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला: विदेश नीति निजी ‘दोस्ती’ से नहीं चलेगी

कांग्रेस नेता ने कहा, ट्रंप के सामने खड़ा होना चाहिए और भारत के राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखना चाहिए; बैठक में भाजपा के ‘टूलकिट’ और बिहार मुद्दों पर भी चर्चा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 25, 2025 | 8:54 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क लगाने और एच1बी वीजा से जुड़े उनके कदमों की पृष्ठभूमि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि विदेश नीति निजी ‘दोस्ती’ से तय नहीं होनी चाहिए। राहुल ने कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में यह टिप्पणी की। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को ट्रंप के सामने खड़ा होना चाहिए और भारत के राष्ट्रीय हित को सबसे आगे रखना चाहिए।

सत्ता पर छलपूर्वक काबिज रहने के ‘टूलकिट’ का मंसूबा है एसआईआर : कांग्रेस

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता सूची में धांधली कर सत्ता पर छलपूर्वक काबिज रहने के भाजपा के ‘टूलकिट’ का मंसूबा है। विस्तारित कार्य समिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जिनमें एक राजनीतिक और दूसरा बिहार से संबंधित है।

बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक के दौरान 51 लोगों ने चर्चा में भाग लिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राजनीतिक प्रस्ताव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राजेश कुमार राम ने बिहार से संबंधित प्रस्ताव रखा। वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में संगठन सृजन और ‘वोट चोरी’ को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

First Published : September 25, 2025 | 8:46 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)