शेयर बाजार

Stock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

कंपनी ने अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में बांटने का प्रस्ताव पास किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 22, 2025 | 3:06 PM IST

स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी यूनिसन मेटल्स लिमिटेड ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्प्लिट करने जा रही है। मतलब अभी जो एक शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू का है, उसे दस छोटे-छोटे शेयरों में बांट दिया जाएगा, हरेक का फेस वैल्यू सिर्फ 1 रुपया रहेगा। यह प्रस्ताव 29 सितंबर 2025 को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स ने पास कर दिया था। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 फिक्स कर दी है। जिसके पास भी इस दिन ट्रेडिंग खत्म होने तक यूनिसन मेटल्स के शेयर होंगे, उसे अपने एक शेयर की जगह सीधे दस नए शेयर मिल जाएंगे।

हालांकि, इस स्प्लिट से निवेश की कुल वैल्यू में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बस शेयरों की संख्या दस गुना हो जाएगी और कीमत भी उसी हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाएगी। इस स्प्लिट का मकसद है छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान करना और मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना।

बता दें कि यूनिसन मेटल्स UCM ग्रुप का हिस्सा है और हॉट-कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील शीट्स बनाती है। खास बात ये कि यूनाइटेड नेशंस की संस्था यूनिडो (UNIDO) ने भी इसे स्टेनलेस स्टील शीट्स, किचनवेयर, बर्तन-कटलरी और स्टोरेज टैंक्स जैसे प्रोडक्ट्स में कोलैबोरेशन के लिए चुना है। BSE के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 66.62 करोड़ रुपये है।

First Published : November 22, 2025 | 3:06 PM IST