प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी यूनिसन मेटल्स लिमिटेड ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्प्लिट करने जा रही है। मतलब अभी जो एक शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू का है, उसे दस छोटे-छोटे शेयरों में बांट दिया जाएगा, हरेक का फेस वैल्यू सिर्फ 1 रुपया रहेगा। यह प्रस्ताव 29 सितंबर 2025 को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स ने पास कर दिया था। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 फिक्स कर दी है। जिसके पास भी इस दिन ट्रेडिंग खत्म होने तक यूनिसन मेटल्स के शेयर होंगे, उसे अपने एक शेयर की जगह सीधे दस नए शेयर मिल जाएंगे।
हालांकि, इस स्प्लिट से निवेश की कुल वैल्यू में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बस शेयरों की संख्या दस गुना हो जाएगी और कीमत भी उसी हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाएगी। इस स्प्लिट का मकसद है छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान करना और मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना।
बता दें कि यूनिसन मेटल्स UCM ग्रुप का हिस्सा है और हॉट-कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील शीट्स बनाती है। खास बात ये कि यूनाइटेड नेशंस की संस्था यूनिडो (UNIDO) ने भी इसे स्टेनलेस स्टील शीट्स, किचनवेयर, बर्तन-कटलरी और स्टोरेज टैंक्स जैसे प्रोडक्ट्स में कोलैबोरेशन के लिए चुना है। BSE के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 66.62 करोड़ रुपये है।