facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

Paytm Share Price: ऑल टाइम लो से 217% चढ़ा स्टॉक, क्या खरीदने का सही समय? जानें एक्सपर्ट्स की राय

वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के अंत में मंथली लेनदेन करने वाले यूजर्स (MTU) की संख्या 7.1 करोड़ होने के साथ Paytm में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।

Last Updated- December 10, 2024 | 12:22 PM IST
Paytm's share crosses one thousand, returns to the market with 30% jump एक हजार के पार पेटीएम का शेयर, 30% उछाल के साथ बाजार में वापसी

Paytm Share Price: शेयर बाजार में भारी उठापटक के बीच फिनटेक कंपनी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर हाल ही में 52 वीक हाई पर पहुंच गए। पेटीएम ब्रांड नाम से कारोबार चलाने वाली कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम लो से 217% चढ़ चुके हैं। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम 0.83% या 8.10 रुपये गिरकर 963.10 पर ट्रेड कर रहा है।

पेटीएम 8 मई, 2024 को 317 रुपये प्रति शेयर के अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में उस समय यह गिरावट आरबीआई के उस निर्देश के बाद आई थी जिसमें पेटीएम को अपनी बैंकिंग यूनिट बंद करने को कहा गया था।

आरबीआई (RBI) ने इस साल की शुरुआत में लगातार अनुपालन नियमों में खामियों के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। केंद्रित बैंक की इस कार्रवाई के बाद पेटीएम का शेयर बुरी तरह लुढ़क गया था।

Paytm: 6 महीने में 146% चढ़ा 

पेटीएम का शेयर आरबीआई की कार्रवाई से अब पूरी तरह उबरने के साथ पिछले 6 महीने में 146% चढ़ भी चुका है। वहीं, पिछले 3 महीने में पेटीएम ने 47.09% और 1 महीने में 13.37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित कंपनी ने जापान की पेपे में अपने शेयर अधिग्रहण अधिकारों को बेचने की मंजूरी दे दी है। 2,364 करोड़ रुपये में हुई डील के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई। इससे पहले अगस्त में न97 कम्युनिकेशंस ने अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को ज़ोमैटो को 2,048 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के अंत में मंथली लेनदेन करने वाले यूजर्स (MTU) की संख्या 7.1 करोड़ होने के साथ कंपनी में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।

Paytm: एक्सपर्ट्स की क्या राय

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम का शेयर शार्ट से मिड टर्म में 1380 से 1500 रुपये तक के लेवल तक जा सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, पेटीएम के शेयर ने वापसी करते हुए शानदार मजबूती दिखाई है। यह अपने 52 वीक के हाई लेवल के करीब कारोबार कर रहा है और 1000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर वीकली रेसिस्टेंस लेवल के करीब पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि इस स्तर से ऊपर का ब्रेकआउट मजबूत बुलिश चाल को चिंगारी दे सकता है। इस ब्रेकआउट में शार्ट से मध्यम अवधि के दौरान शेयर को 1380 और 1500 के स्तर तक ले जाने की क्षमता है। वहीं, डाउनसाइड देखें तो प्रमुख सपोर्ट 870 पर मजबूती से दिख रहा है।

First Published - December 10, 2024 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट