facebookmetapixel
A Goldilocks 2026: क्या सुधार विकास की रफ्तार और नरम महंगाई का संतुलन बनाए रख पाएंगे?रूफटॉप सोलर का सपना और हकीकत: रात की बिजली का खर्च आखिर कौन उठाएगा?व्यापार संभावनाएं: ताजा आंकड़े नीति-निर्माताओं का ध्यान नहीं भटकाने चाहिएमिजुहो फाइनैंशियल समूह का बड़ा दांव: अवेंडस कैपिटल में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की तैयारीRBI के दखल से रुपये की जोरदार वापसी, पांच दिन की गिरावट टूटी; डॉलर से 90 के नीचे फिसलाShare Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरा

महामारी ने ढांचागत असमानता और अन्याय को किया उजागर

Last Updated- December 14, 2022 | 8:14 PM IST

विप्रो के गैर कार्यकारी चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने आज कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं और अन्याय को सामने ला दिया है, जो लाखों नागरिकों को सामान्य गरिमामय जीवन से दूर कर देता है। इस घटना ने दिखाया है कि अर्थव्यवस्था समाज का हिस्सा है और समानता के हर दृष्टिकोण से मानव की बेहतरी अहम है।
फिक्की के कार्यक्रम में अपने संदेश में उद्योग जगत के दिग्गज ने कहा, ‘यह महामारी हमारे सभी ढांचागत असमानताओं और अन्याय के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास रही है, जिसके कारण हमारे लाखों साथी नागरिकों को जीवन के बुनियादी गरिमा से वंचित कर दिया है।’ प्रेमजी ने कहा कि इसने साफ किया कि बाजार और कारोबार की समाज में अहम भूमिका है, साथ ही व्यवस्था और लोगों की बेहतरी के लिए और भी मूलभूत चीजें हैं। उनके मुताबिक देश के एजेंडे में निश्चित रूप से खाना, आश्रय, सुरक्षा और बुनियादी सामाजिक सुरक्षा, समान और उच्च गुणवत्ता की सार्वजनिक शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली, धरती और इस पर मौजूद सभी जीवों पर ध्यान देने, किसी तरह के पूर्वाग्रह और भेद भाव को खत्म करने और नौकरियां व जीविका को शामिल किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा, ‘अगर हम सभी साथ आते हैं, तो मुझे भरोसा है कि इस एजेंडे को व्यापक रूप से लागू किया जा सरता है। और तब हम सही मायने में न्याय, समानता, मानवता और समावेशी समाज की उम्मीद कर सकते हैं।’

उदय शंकर ने फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाला
मीडिया उद्योग से जुड़े उदय शंकर ने 2020-21 के लिए उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।
फिक्की ने सोमवार को एक बयान में यह कहा। शंकर फिलहाल वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष तथा स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन हैं।
उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी का स्थान लिया है।
वाल्ट डिज्नी कंपनी ने हाल ही में कहा है कि शंकर उसके एशिया प्रशांत कारोबार के अध्यक्ष और स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन पद से 31 दिसंबर, 2020 से हट जाएंगे।
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, यूनिलीवर दक्षिण एशिया के अध्यक्ष तथा यूनिलीवर लीडरशिप एक्जक्यूटिव के सदस्य संजीव मेहता अब फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे।
इंडियन मेटल्स ऐंड फेरो एलॉयज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शुभक्रांत पांडा उपाध्यक्ष होंगे। भाषा

First Published - December 14, 2020 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट