विप्रो के गैर कार्यकारी चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने आज कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं और अन्याय को सामने ला दिया है, जो लाखों नागरिकों को सामान्य गरिमामय जीवन से दूर कर देता है। इस घटना ने दिखाया है कि अर्थव्यवस्था समाज का हिस्सा है और समानता के हर दृष्टिकोण से मानव की बेहतरी अहम है।
फिक्की के कार्यक्रम में अपने संदेश में उद्योग जगत के दिग्गज ने कहा, ‘यह महामारी हमारे सभी ढांचागत असमानताओं और अन्याय के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास रही है, जिसके कारण हमारे लाखों साथी नागरिकों को जीवन के बुनियादी गरिमा से वंचित कर दिया है।’ प्रेमजी ने कहा कि इसने साफ किया कि बाजार और कारोबार की समाज में अहम भूमिका है, साथ ही व्यवस्था और लोगों की बेहतरी के लिए और भी मूलभूत चीजें हैं। उनके मुताबिक देश के एजेंडे में निश्चित रूप से खाना, आश्रय, सुरक्षा और बुनियादी सामाजिक सुरक्षा, समान और उच्च गुणवत्ता की सार्वजनिक शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली, धरती और इस पर मौजूद सभी जीवों पर ध्यान देने, किसी तरह के पूर्वाग्रह और भेद भाव को खत्म करने और नौकरियां व जीविका को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर हम सभी साथ आते हैं, तो मुझे भरोसा है कि इस एजेंडे को व्यापक रूप से लागू किया जा सरता है। और तब हम सही मायने में न्याय, समानता, मानवता और समावेशी समाज की उम्मीद कर सकते हैं।’
उदय शंकर ने फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाला
मीडिया उद्योग से जुड़े उदय शंकर ने 2020-21 के लिए उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।
फिक्की ने सोमवार को एक बयान में यह कहा। शंकर फिलहाल वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष तथा स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन हैं।
उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी का स्थान लिया है।
वाल्ट डिज्नी कंपनी ने हाल ही में कहा है कि शंकर उसके एशिया प्रशांत कारोबार के अध्यक्ष और स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन पद से 31 दिसंबर, 2020 से हट जाएंगे।
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, यूनिलीवर दक्षिण एशिया के अध्यक्ष तथा यूनिलीवर लीडरशिप एक्जक्यूटिव के सदस्य संजीव मेहता अब फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे।
इंडियन मेटल्स ऐंड फेरो एलॉयज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शुभक्रांत पांडा उपाध्यक्ष होंगे। भाषा