मौजूदा कोरोनावायरस संकट पर अपनी आधिकारिक सिफारिशों में जी20 के आधिकारिक व्यापारिक संगठन ने सरकार की ओर से महामारी के दौरान उठाए जा रहे नियमन के उपायों को इसकी समाप्ति के बाद स्थायी करने को लेकर चेताया है। संगठन की यह प्रतिक्रिया इसलिए आई है कि देश वैश्विक कोविड-19 संकट से मुकाबले के लिए बढ़ चढ़कर खुद का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं।
संकट और उससे उबरने की कार्ययोजना पर एक विशेष रिपोर्ट में बिजनेस ट्वेंटी (बी20) जो व्यापारिक समुदाय के साथ जी20 के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर कार्य करता है, ने सरकारों से फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंधों को घटाने, निर्यात ऋण को बढ़ाने और सीमाओं पर लोगों की आवाजाही के प्रति विशिष्ट पक्षपात को समाप्त करने का भी आग्रह किया है।
रिपोर्ट में सरकारों की ओर से राष्ट्रीय जरूरतों को ध्यान में रखकर कठोर नीतियों को अपनाने की प्रवृत्ति की ओर बार बार इशारा करते हुए कहा गया है कि यदि उचित तरीके से समन्वय नहीं किया गया तो इसके विपरीत परिणाम नजर आ सकते हैं। इसके बजाय बी20 ने वृहद अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने पर जोर दिया है। उसने चेताया है कि वैश्विक सहयोग का दृष्टिकोण न होने से सभी को बड़ी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।