किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता के आरोप में एक जलवायु कार्यकर्ता को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिशा रवि (21) को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के दल ने शनिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रवि को पूछताछ के लिए उनके घर से हिरासत में लिया गया और बाद में ‘टूलकिट’ बनाने एवं उसके प्रसार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रवि बेंगलूरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘टूलकिट दस्तावेज से संबंधित आपराधिक साजिश से जुड़ी जांच के मामले में दिशा रवि को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया गया। वह टूलकिट का संपादन करने वालों में से एक हैं और दस्तावेज को बनाने एवं फैलाने के मामले में मुख्य षडयंत्रकर्ता हैं।’
अमेरिका की सीनेट ने महाभियोग के मामले में ट्रंप को बरी किया
अमेरिका की सीनेट देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ उन्हें शनिवार को बरी कर दिया गया। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े ट्रंप पर छह जनवरी को अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) में हिंसा भड़काने के आरोप थे जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी। ट्रंप के खिलाफ सीनेट में महाभियोग के पक्ष में 57 मत और इसके विरोध में 43 मत पड़े। ट्रंप को दोषी साबित करने के लिए जरूरी दो तिहाई बहुमत के लिए 10 और मतों की आवश्यकता थी। रिपब्लिकन पार्टी के सात सदस्यों ने भी ट्रंप के खिलाफ मतदान किया। ट्रंप (74) पर आरोप था कि अमेरिकी कैपिटल में छह जनवरी को उनके समर्थकों ने जो हिंसा की थी, वह उन्होंने भड़कायी थी। उक्त हिंसा में एक पुलिस अधिकारी सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी। भाषा