भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने आज कहा है कि सलाहकारोंं, ठेकेदारों व कंसेसनायर के लिए पारदर्शी व समग्र ‘प्रदर्शन रेटिंग’ की व्यवस्था स्थापित करने के लिए वह ‘वेंडर प्रदर्शन मूल्यांकन व्यवस्था’ विकसित कर रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस पोर्टल के माध्यम से एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे वेंडरों के प्रदर्शन का वस्तुनिष्ठ आकलन किया जाएगा। यह पोर्टल एनएचएआई वेबसाइट पर वेंडर प्रदर्शन मू्ल्यांकन व्यवस्था नाम से उपलब्ध होगा।
इस पोर्टल के तहत वेंडरों को अपना आकलन करना होगा और परियोजना संबंधी गतिविधियों के दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जो उनके द्वारा किया जा रहा है। इस प्रविष्टि की समीक्षा एनएचएआई कई स्तरों पर करेगाा और इसके आधार पर वेंडर की रेटिंग की जाएगी। इस पोर्टल पर परियोजना लागू करने के तरीके और बीओटी (टोल), बीओटी (एन्युटी), एचएएम, ईपीसी के माध्यम से परियोजना पर काम और प्राधिकरण के इंजीनियर और स्वतंत्र इंजीनियर व डीपीआर सलाहकारों की राय, रेटिंग के लिए उपलब्ध होगी।
