देशभर में 100 से अधिक ट्रेनें कैंसिल, त्योहारी सीजन में यात्रियों को परेशानी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:25 PM IST

आज रेलवे से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। भारतीय रेल ने आज पूरे देश में लगभग 137 ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। रद्द हुई ट्रेनों में अधिकतर पैसेंजर, मेल और स्पेशल ट्रेन शामिल है। जिन यात्रियों ने आज इन ट्रेनों में टिकट लिया था रेलवे उन्हें किराया वापस कर देगी।
 
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट
 
रेलवे द्वारा कैंसिल की ट्रेनों की लिस्ट आप रेलवे की नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको दाहिने भाग में एक्सेप्शनल ट्रेन का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। यहां आप कैंसिल ट्रेन, डायवर्ट ट्रेन आदि की लिस्ट देख पाएंगे।
 
क्या है वजह
 
हालांकि रेलवे ने अभी तक ट्रेन कैंसिल होने की कोई भी आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि अधिकतर ट्रेन ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य को देखते हुए रद्द हुए है। इसके साथ साथ स्पेशल ट्रेन के चलने से ट्रैफिक भी बढ़ गया है जो भी एक कारण हो सकता है।

First Published : October 21, 2022 | 11:51 AM IST