आवासीय संपत्तियों की बिक्री में मामूली सुधार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:25 PM IST

एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के आंकड़ों के मुताबिक आवासीय इकाइयों की बिक्री जुलाई सितंबर तिमाही के  दौरान कोविड-19 के पहले के स्तर के 65 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
देश के 7 प्रमुख महानगरों में इस तिमाही के दौरान 29,520 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई है, जबकि कोविड के पहले जनवरी मार्च तिमाही में 45,200 इकाइयों की बिक्री हुई थी।  
नई पेशकश में भी सुधार के संकेत हैं। इस तिमाही के दौरान 32,530 नई पेशकश हुई है, जबकि जनवरी मार्च के दौरान 41,220 नई पेशकश हुई थी। इस तरह से यह कोविड के पहले के स्तर के 79 प्रतिशत पर पहुंच गया है।  एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘कोविड-19 के मामले बढऩे और स्थानीय स्तर पर बंदी के बावजूद आवासीय बिक्री और नई पेशकश में 2020 की तीसरी तिमाही में गति देखी गई है। तिमाही आधार पर यह बढ़ोतरी नई पेशकश और बिक्री दोनों के हिसाब से बेहतर है।’    

First Published : September 30, 2020 | 11:36 PM IST