सड़क परिवहन मंत्रालय ने मौजूदा कार मॉडलों की आगे की सीटों पर अनिवार्य रूप से डुएल एयरबैग लगाने के नियम को चार महीने यानी 31 दिसंबर तक टाल दिया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। अभी मौजूदा मॉडलों में ड्राइवर की सीट पर ही एयरबैग लगाना अनिवार्य है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम ने इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।
आईबीबीआई ने ‘गलती’ से आधार पैन का ब्योरा वेबसाइट पर डाला
भारतीय दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने ‘अनजाने’ में अपनी वेबसाइट पर समाधान प्रक्रिया वाली कुछ कंपनियों के ऋणदाताओं (वर्कमेन सहित) के आधार और पैन का ब्योरा डाला दिया था, जिसे बाद में उसने हटा लिया। आईबीबीआई ने कहा कि इन मुद्दे को अगले कुछ दिन में सुलझा लिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह ब्योरा गलती से सार्वजनिक हो गया। आईबीसी के क्रियान्वयन में आईबीबीआई महत्वपूर्ण संस्थान है। भाषा