facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

Mahindra दे रही अपनी गाड़ियों पर 73,000 रुपये तक की छूट, Thar पर भी मिल रहा डिस्काउंट

बता दें कि महिंद्रा थार 4x4, बोलेरो, (Mahindra Bolero) बोलेरो नियो, मराज़ो और XUV300 पर डिस्काउंट दे रही हैं।

Last Updated- July 19, 2023 | 6:48 PM IST
Mahindra group may join global firms for cell production in India: MD Shah, भारत में बैटरी सेल उत्पादन के लिए ग्लोबल कंपनी से हाथ मिला सकता है महिंद्रा समूह : शाह

देश भर में महिंद्रा प्रेमियों के लिए डिस्काउंट की बारिश हो रही है। थार (Mahindra Thar) और एक्सयूवी300 जैसी कारें बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra Car Discounts) भारत में अपने चुनिंदा शोरूमों में लोकप्रिय मॉडलों पर तगड़ा डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है।

बता दें कि महिंद्रा थार 4×4, बोलेरो, (Mahindra Bolero) बोलेरो नियो, मराज़ो और XUV300 पर डिस्काउंट दे रही हैं। यह छूट 5,000 रुपये से 73,000 रुपये तक की है और इसमें नकद छूट और मुफ्त एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं।

ये डिस्काउंट उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो महिंद्रा एंड महिंद्रा से एक्सयूवी300, मराज़ो, बोलेरो और थार खरीदते हैं। आइए कुछ डिस्काउंट ऑफर पर एक नजर डालते हैं।

महिंद्रा मरैजो पर कितना डिस्काउंट ?

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी MPV Mahindra Marazzo पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी के M2 वेरियंट पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं M4+ मॉडल पर भी आप 36,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

बोलेरो पर कितनी छूट ?

महिंद्रा बोलेरो पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। B4 ट्रिम पर आपको 37,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। Mahindra XUV300 पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं XUV300 के T-GDi वेरिएंट पर आप 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

Mahindra XUV300 पर भी जबरदस्त ऑफर

महिंद्रा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 भी 55,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है। XUV300 के सभी T-GDi वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है।

सबकी फेवरिट Mahindra Thar पर भी डिस्काउंट

महिंद्रा थार (discount on mahindra thar) 4×4- पेट्रोलियम और डीजल थार के 4×4 वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि थार 4×4 दो ट्रिम्स, AX(O) और LX में उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड एमटी या एएमटी गियरबॉक्स और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर डीजल इंजन है।

इन छूट में एक्सचेंज बोनस शामिल

इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस छूट और कॉर्पोरेट छूट सभी शामिल हैं। Mahindra Thar RWD की शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। इसके पेट्रोल इंजन में 150 BHP और 320 Nm का टॉर्क है।

First Published - July 19, 2023 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट