facebookmetapixel
बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़े

LIC का शेयर पंहुचा 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर, Mcap पांच लाख करोड़ रुपये के करीब

बीएसई में LIC का शेयर 5.34 प्रतिशत चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 5.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा।

Last Updated- December 07, 2023 | 8:58 PM IST
LIC

पब्लिक सेक्टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Share) का शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचने के साथ कंपनी का मार्केट कैप (LIC Mcap) गुरुवार को पांच लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।

बीएसई में LIC का शेयर 5.34 प्रतिशत चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 5.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा।

एलआईसी का शेयर गुरुवार की तेजी के साथ इस सप्ताह 19 प्रतिशत और चढ़ा है। इसके साथ यह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।

कारोबार के दौरान एलआईसी का शेयर एनएसई में 52 सप्ताह के उच्चस्तर 800 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। वहीं बीएसई में यह 799.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।

इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था। हालांकि, कारोबार समाप्त होने पर एलआईसी का बाजार पूंजीकरण (LIC Mcap) पांच लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम 4.96 लाख करोड़ रुपये रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,521.69 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,901.15 अंक पर बंद हुआ।

First Published - December 7, 2023 | 8:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट